छत्तीसगढ़

chhattisgarh

MCB Cricket Tournament : CM फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन, गुलाब कमरो ने लगाए शॉट

By

Published : Jun 20, 2023, 3:59 PM IST

CM फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

एमसीबी : ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए जनकपुर इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में मुख्यमंत्री कप फ्लड नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री क्रिकेट कप प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने किया. इस टूर्नामेंट में 84 गांव के 100 टीमें हिस्सा ले रही हैं. मैच की शुरुआत बाहीढोल और बड़गांव कला के बीच हुई. इस टूर्नामेंट के शुभारंभ में विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि ''खेल हमें स्वस्थ्य और मजबूत बनाते हैं. हमें जीत का जश्न मनाना सिखाते हैं. हार को भी शालीनता से स्वीकार करना चाहिए". चांगभखार के सारे गांव की टीम आई हुई है. युवा उत्साह के साथ शुभारंभ कर रहे हैं. इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने ग्रामीण खिलाड़ियों को एक मंच दिया. जिससे गांव के लोगों में खेल के प्रति रुचि बढ़ी है. युवा नेता अंकुर प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री क्रिकेट प्रतियोगिता चांगभाखर ही नहीं, बल्कि पूरे जिले भर से 100 टीम भाग ले रही है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपये की राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details