छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महासमुंद पुलिस ने पकड़ा बीस लाख का गांजा, ओडिशा से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने के फिराक में थे तस्कर

By

Published : Apr 26, 2023, 11:40 PM IST

बीस लाख का गांजा जब्त

महसमुंद:पुलिस ने 1 क्विंटल गांजे के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर भारी मात्रा में गांजे को गाड़ी में ओडिशा से रायपुर लेकर जा रहे थे. तस्करों को महासमुंद पुलिस ने पकड़ा है. जब्त 100 किलो गांजे की कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने जब इनसे ओडिशा से छत्तीसगढ़ आने और गाड़ी के संबंध में पूछताछ की तो वे गोलमोल जवाब देने लगे. इसके साथ ही जब इनकी गड़ी की तलाशी ली गई, तो गाड़ी के पीछे सीट के नीचे चैंम्बर बना हुआ था, जिसे खोलकर देखा गया तो भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला साथ ही गाड़ी की छत पर भी में अलग से चैंबर बनाकर उसमें भी गांजा रखा हुआ था जिसे पुलिस ने जब्त किया है. आरोपियों से उनके गिरोह और तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details