छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Khandwa Fraud Case जुनैद जिंदा है! अपनी मौत की फर्जी स्क्रिप्ट रचकर आलीशान जिंदगी जी रहा आरोपी

By

Published : Nov 20, 2022, 12:23 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

अपनी मौत की फर्जी स्क्रिप्ट तैयार करने वाला जुनैद आलीशान जिंदगी जी रहा है, वह उन्ही रुपयों से अपना शौक पुरा कर रहा है जो उसने लोगों से ठगे हैं. 150 लोगों से उसने पांच करोड़ रुपये ठगे हैं. जुनैद का रायपुर की आलीशान हाेटल में दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए फोटो वायरल हुआ है, साथ ही कुछ और भी फोटो सामने आए हैं. अब पीड़ितों ने एसपी के सामने जुनैद को तलाशकर रुपये वापस दिलवाने की मांग की है. शहर के घासपुरा क्षेत्र के निवासी शेख जुनैद ने करीब दस माह पहले 27 जनवरी को मोरटक्का स्थित एक्वाडक पुल से एक वीडियो वायरल किया था. इस वीडियो में उसने कहा था कि कर्ज से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है, रो-रो कर कह रहा है कि उसे समय देते तो वह सभी कर्ज चुका देता, लेकिन मेरे घर पर आकर मुझे परेशान किया जा रहा है. इस दौरान उसका साला भी साथ था, उसी ने पुलिस और परिवार को जुनैद के आत्महत्या कर लेने की बात बताई थी.लेकिन उसका वीडियो सामने आने के बाद जुनैद के खुद को मरा हुआ बताने के नाटक पर से पर्दा उठ गया है. उसके जिंदा होने के सबूत लेकर पीड़ितों ने एसपी से गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि ''पड़ताल में यह जरुर पता चला है कि जुनैद जिंदा है. जुनैद के इंदौर, रायपुर और मुंबई में होने की सूचना मिली थी. उसकी बार-बार लोकेशन बदलने से पुलिस उस तक पहुंच नहीं पाई है''. पुलिस का कहना है कि जुनैद को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details