छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Dead Body Found In Dhamtari: हत्या या आत्महत्या! धमतरी में मां बेटे का शव मिलने से सनसनी

By

Published : Aug 12, 2023, 10:18 PM IST

नगरी थाना

धमतरी: धमतरी के नगरी थाना क्षेत्र में मां-बेटे का शव मिलने से इलाके में सनसनी का माहौल है. दोनों शवों को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि मां ने पहले बेटे की हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली है. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने नगरी थाना पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लोकर जांच शुरू कर दिया. 

दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी के नगरी थाना क्षेत्र का है. वार्ड संख्या 15 में 10 साल के बच्चे हिमांशु का शव उसके घर से मिला. जबकि उसकी मां लता साहू (35) का शव घर के पास कुंए में मिला.घटना 11 अगस्त की रात बताई जा रही है. फिलहाल दोनों के मौत का कारण नहीं पता चला है. हालांकि पुलिस को संदेह है कि महिला ने पहले अपने बेटे की हत्या करके खुद आत्महत्या कर ली होगी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जानकारी देने की बात पुलिस ने कही है.

नगरी के वार्ड संख्या 15 में 10 साल की मासूम और उसकी मां की लाश मिली है. प्रथम दृष्टया में महिला का बेटे की हत्या कर आत्महत्या करना मालूम हो रहा है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा.-मयंक रणसिंह, एसडीओपी, नगरी

थाना प्रभारी का कहना है कि मृत महिला की एक बेटी भी है, जो अपनी नानी के यहां रहकर पढ़ाई करती है. महिला का पति पेशे से ड्राइवर है, जो कि बाहर रहता है. फिलहाल मां-बेटे के मौत का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details