छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप लगाया, बघेल ने किया पलटवार

By

Published : Apr 19, 2023, 11:59 PM IST

कांग्रेस पर देश को बांटने का आरोप

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान पर हमला बोला है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए इसे विभाजनकारी पार्टी बताया था. जेपी नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान धारवाड़ के हुबली में बुद्धिजीवियों को संबोधित करने का काम किया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि" कांग्रेस के 70 साल के शासन में विभाजन, विभाजन और विभाजन हुआ. समाज को जितना हो सके कांग्रेस ने विभाजित करने का काम किया. उत्तर,दक्षिण, भाषा, जाति, पंथ और धर्म के आधार पर. अब तथ्य यह है कि, विभाजित और विभाजित करके, कांग्रेस खुद अब विभाजित हैं. भाजपा विविधता में एकता को मानती है. हम क्षेत्रीय भावनाओं का सम्मान करते हैं लेकिन साथ ही राष्ट्रीय आकांक्षा को हमेशा ध्यान में रखते हैं".  

बघेल का जेपी नड्डा पर पलटवार: जेपी नड्डा के इस बयान पर सीएम बघेल ने रायपुर में पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि" "मैं जेपी नड्डा को अपने इतिहास के ज्ञान पर काम करने के लिए कहना चाहूंगा. अगर वह 70 साल की बात कर रहे हैं. 1952 में पहले चुनाव से गिनती करते हैं, तो अवधि 2022 में समाप्त होती है. कांग्रेस सत्ता में थी." इस अवधि में केवल 55 वर्षों के लिए. क्या वह इस दौरान बने स्कूलों, कॉलेजों, सड़कें, बिजली आपूर्ति, एम्स, आईआईटी को नकार रहे हैं. क्या वह हमारे पूर्वजों की मेहनत को नकार रहे हैं?. वह यदि कहते हैं कि देश में विकास तो 2014 के बाद ही हुआ है. तो उन्हें ऐसी मूर्खतापूर्ण बातें बंद करनी चाहिए"

ABOUT THE AUTHOR

...view details