छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Budget Session: विधानसभा में उठा शिक्षक वेतन विसंगति का मुद्दा, भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने कहा 'शिक्षा मंत्री अक्षम हैं'

By

Published : Mar 14, 2023, 1:09 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 2:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान शिक्षक वेतन विसंगति मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. विधायक शिवरतन शर्मा ने यह मुद्दा उठाया, जिसका शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम ने जवाब दिया. लेकिन मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने शिक्षा मंत्री को आड़े हाथों लिया. भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने इस मुद्दे पर यहां तक कह दिया कि मंत्री अक्षम हैं. जिसके बाद विधानसभा स्पीकर डॉ चरणदास महंत ने हस्तक्षेप किया और कहा कि अगर चाहें तो इस मुद्दे पर अलग से आधे घंटे की चर्चा करा लें. विपक्ष की सहमति के बाद अब यह तय हुआ कि इस मुद्दे पर अलग से चर्चा की जाएगी. जिसके बाद काफी हंगामें के बीच प्रश्नकाल आगे बढ़ा. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का सोमवार का दिन भी काफी हंगामेदार रहा था. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने अपनी ही सरकार पर कई सवाल दागे थे. 

Last Updated :Mar 14, 2023, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details