छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bhupesh Driving Tractor अक्ति तिहार पर सीएम भूपेश बघेल ने चलाया ट्रैक्टर

By

Published : Apr 22, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 10:17 PM IST

सीएम बघेल

अक्ति तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां सीएम बघेल ने खेत में ट्रैक्टर चलाया. अक्ति तिहार और माटी पूजन के मौके पर सीएम भूपेश ने सभी को बधाई दी. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल एक अलग अंदाज में दिखे. सीएम बघेल माटी पूजन के मौके पर ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई करते नजर आए. धान की कोठी से बीज लाकर पूजा की. इसके बाद सीएम ने लौकी और तुरई के बीज बोये, साथ ही अच्छी फसल के लिए धरती माता से प्रार्थना की. सीएम ने गौ माता को चारा भी खिलाया. अक्ति पूजा छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए काफी खास मानी जाती है. इस दिन के बाद से किसान खेती के काम में जुट जाते हैं. खरीफ फसल की तैयारी करते हैं.  माटी पूजन दिवस के मौके पर रायपुर के कृषि विश्वविद्यालय में माटी पूजन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीएम बघेल ने अच्छी फसल की कामना के साथ प्रदेश के लोगों को अक्ति और माटी पूजन दिवस की शुभकामना दी.

Last Updated :Apr 22, 2023, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details