छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Mustache politics in Chhattisgarh : डोंगरगढ़ पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत, मूंछ मुंडवाने वाले बयान के पीछे दिया ये लॉजिक

By

Published : Mar 20, 2023, 7:30 PM IST

डोंगरगढ़ पहुंचे मंत्री अमरजीत भगत

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ पहुंचे मंत्री अमरजीत ने मीडिया से चर्चा करते हुए पिछले दिनों अपने चुनाव हारने पर अपनी मूंछ मुंडवाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. मंत्री अमरजीत ने कहा "मेरे बयान के पीछे लॉजिक है. जितना काम प्रदेश में कांग्रेस शासन में किसानों, आदिवासियों, नौजवानों और महिलाओं के लिए हुआ है, वह किसी सरकार में नहीं हुआ. प्रदेश वासियों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की दिशा में काम हुआ है. इसलिए हमे भरोसा है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में दोबारा यहां सरकार बनेगी. यही वजह है कि मैंने कहा था कि अगर बघेल सरकार दोबारा नहीं बनेगी तो मैं मूछ मुड़वा दूंगा" 

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप : आरक्षण को लेकर मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. मंत्री अमरजीत ने कहा कि "आरक्षण पास नहीं हुआ, तब बीजेपी आदिवासी भाइयों को आगे कर कलेक्टोरेट घेराव करती थी, सभा करती रहती थी. लेकिन जब विधानसभा में आरक्षण पास हुआ, तब से उनके मुंह में ताला बंद हो गया है. न ये राज्यपाल से मुलाकात करते हैं, ना ही स्टेटमेंट देते, ना ही ज्ञापन, ना ही कोई प्रोटेस्ट करते हैं. इनकी असलियत सामने खुलकर आ गई है. ये लोग आरक्षण का लाभ लोगों को दिलाना नहीं चाहते, पूरे मामले में ये राजनीति कर रहे."

मंत्री अमरजीत ने मां बम्लेश्वरी के किए दर्शन: छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जिले के दौरे पर रहे. डोंगरगढ़ पहुंचकर मंत्री भगत ने मां बम्लेश्वरी देवी की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. खाद्य संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. मंत्री अमरजीत भगत लोधी समाज द्वारा ग्राम कोपेडीह में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details