छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राइस मिल में चावल की जगह हो रहा था रेत का अवैध भंडारण

By

Published : Sep 5, 2021, 9:17 PM IST

()
रामानुजगंज में एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई. दरअसल यहां पर ग्राम पंचायत पुरानडीह (Gram Panchayat Puranih) में संचालित राइस मिल (rice mill) में चावल की जगह तस्कर रेत का भंडारण किया कर रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व की टीम ने राइस मिल को सील कर दिया है. SDM विवेक चंद्रा ने बताया कि ग्राम पंचायत पुरानडीह में संचालित मां लक्ष्मी राइस मिल में आज टीम जांच के लिए पहुंची हुई थी. जब राइस मिल के अंदर टीम घुसी तो सभी लोग वहां की तस्वीर देखकर हैरान रह गए. राइस मिल के अंदर 150 से 200 ट्रक रेत का भंडारण किया गया था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details