छत्तीसगढ़

chhattisgarh

corona: सूरजपुर में कोरोना के 100 से अधिक एक्टिव केस, फिर भी लोग नहीं बरत रहे सावधानी

By

Published : Apr 15, 2023, 8:12 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 6:54 AM IST

Corona cases in Surajpur
सूरजपुर में कोरोना संक्रमण ()

सूरजपुर में कोरोना संक्रमण के 100 से अधिक एक्टिव केस हैं. लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई गाइडलाइन तय नहीं किया है. लोग भी बैखौफ होकर घूम रहे हैं.

सूरजपुर में बढ़ा कोरोना संक्रमण

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से पैर पसार रहा है. इस बीच सूरजपुर से चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक हो गई है. पिछले एक हफ्ते में दो दर्जन बच्चों कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों और बाजारों में कहीं भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है. जबकि जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग पूरी तरह से मुस्तैद होने का दावा कर रही है.

पिछले एक सप्ताह में लगातार बढ़े केस:सूरजपुर में पिछले एक सप्ताह में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि लोग सतर्क नजर नहीं आ रहे हैं. सड़कों पर लोग बगैर मास्क के घूम रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग तो दूर की बात है, हर जगह लोग भीड़-भाड़ में नजर आ रहे हैं. सभी संस्थानों में सामान्य दिनों की तरह ही कामकाज चल रहा है. ना तो कोई मास्क लगा रहा है, ना ही सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:Covid: छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों में आई कमी, लेकिन पॉजिटिविटी रेट 13 फीसदी के पार

17 बच्चे एक साथ हुए थे संक्रमित:दो दिन पहले ही कस्तूरबा गांधी अवासीय छात्रावास में 17 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बावजूद स्कूल प्रशासन सतर्क नहीं दिख रहा है. स्कूल में भी बच्चे और टीचर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है.

एक दिन में 10-10 लोगों की हुई थी मौत:अगर पुराने आंकड़ों को खंगालें तो सूरजपुर जिला में 1 दिन में 10-10 लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद इसके जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही समझ से परे है. आम लोगों को भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. ताकि इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोका जा सके.

Last Updated :Apr 16, 2023, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details