सूरजपुर:सूरजपुर के प्रतापपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम छोटे पांव मजबूत कदम संस्था की ओर से आयोजित छाता वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जरूरतमंद 436 स्कूली बच्चों को छाता वितरण किया गया. छोटे पांव मजबूत कदम बच्चों के हित में निःस्वार्थ भाव से काम कर रहा है. ((chote panw majboot kadam support of needy children in Surajpur))
संस्था जरूरतमंद बच्चों का करती है मदद: कार्यकम को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने छोटे पांव मजबूत कदम और इसके संयोजक राकेश मित्तल व टीम की सराहना की. उन्होंने कहा "इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. यह संस्था गांवोंं में जरूरतमंद बच्चों की मदद करती हैं. उनकी जरूरतों को पूरा करते हैं. उन्होंने अपनी जनहित की सोच से प्रतापपुर ही नहीं बल्कि सूरजपुर जिला और सरगुजा संभाग में अपनी अलग पहचान बनाई है. बच्चे शिक्षा से दूर न हो, इसलिए छाते उपलब्ध कराने की मुहिम सराहनीय है. इस तरह छातों का सहयोग अनूठा भी है."
इस तरह की संस्था का होना गर्व की बात: मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव ने कहा,"प्रतापपुर क्षेत्र में इस तरह की संस्था का होना हम सबके लिए गर्व की बात है. संस्था के लोग जिस तरह बच्चों और जरूरतमंदों की मदद करते हैं. वह बिलकुल अनुकरणीय पहल है." कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राकेश मोहन मिश्रा ने किया.