छत्तीसगढ़

chhattisgarh

धमतरी में स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, कई बच्चे घायल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 9, 2024, 11:30 AM IST

Updated : Jan 9, 2024, 1:35 PM IST

School children injured धमतरी में स्कूल बस को ट्रक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. Dhamtari Accident News

School children injured
धमतरी बस ट्रक एक्सीडेंट

धमतरी: शहर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सिहावा रोड में ट्रक और बस में सीधी टक्कर हुई है. जानकारी के अनुसार हादसे में लगभग 6 स्कूली बच्चे घायल हो गए. जिसमें से 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि हादसे में निजी स्कूल की बस और ट्रक में टक्कर हुई है.

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर: विद्या कुंज स्कूल की बस बच्चों को लेते हुए दानीटोला चौक की ओर जा रही थी. इसी दौरान सामने से सीजी 05 D 2111 तेज रफ्तार ट्रक वहां से गुजर रहे हाइवा को ओवरटेक करते हुए आ रही थी. तेज रफ्तार ट्रक ने जालमपुर मोड़ में सिहावा रोड के पास सामने से आ रही स्कूल बस को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी थी आस पास के लोगों को बम ब्लास्ट होने जैसा महसूस हुआ. बताा जा रहा है कि बच्चे परीक्षा देने स्कूल जा रहे थे.

एक्सीडेंट में कई बच्चे घायल: घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्कूल प्रबंधन को दी. स्कूल बस का एक्सीडेंट होने की खबर लगते ही स्कूल में हड़कंप मच गया. परिजनों को फोन कर इसकी सूचना दी गई. घायल बच्चों को 108 एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भेजा गया. जहां बच्चों का इलाज हो रहा है.

तेज रफ्तार गाड़ियों पर कार्रवाई की मांग:आसपास के लोगों ने तेज गति चलने वाले गाड़ी पर कार्रवाई की मांग की है. लोगों ने बताया कि इस रोड में बड़ी गाड़िया बेलगाम दौड़ती है. सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रख दिया जाता है. सड़क किनारे ट्रक और हाइवा अवैध रूप से पार्किंग करके रखते है. जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं. फिलहाल कोतवाली पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिलासपुर में बेटे की चोरी में मां ने दिया साथ, अब दोनों खा रहे जेल की हवा
जशपुर में लकड़ी तस्करों की दादागिरी, जंगल में घुसकर वन कर्मचारियों से की मारपीट
सुकमा में बड़ी नक्सली घटना की थी साजिश, जवानों ने बरामद किया 15 किलो का IED
Last Updated : Jan 9, 2024, 1:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details