छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ कांगेस एकजुट होकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव, लोगों तक पहुंचना ही अगला लक्ष्य : चरणदास महंत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 19, 2023, 7:49 PM IST

Congress Contest Lok Sabha Elections Unitedly छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सक्ती जिले का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को एकजुट करने की बात कही.charandas mahant

Congress contest Lok Sabha elections unitedly
छत्तीसगढ़ में कांगेस एकजुट होकर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

सक्ती : नेता प्रतिपक्ष बनते ही डॉ चरणदास महंत अब अपनी भूमिका में नजर आने लगे है.विपक्ष के नेता चुने जाने के बाद डॉ महंत सोमवार को पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र सक्ती पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने उनका जोर शोर से स्वागत किया. डॉ महंत ने मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला बोला.डॉ महंत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार बनते ही नक्सली हमले और किसान के आत्महत्या के मामले सामने आने लगे है.

लोकसभा में आएंगे अच्छे परिणाम :वहीं कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर चरणदास महंत ने कहा कि पार्टी में कुछ नेता नाराज चल रहे हैं. जिन्हे मनाने की कोशिश चल रही है.सभी को मना लिया जाएगा हम सब एक साथ मिलकर काम करेंगे. आने वाले लोकसभा चुनाव में अच्छा परिणाम लाएंगे.


मैंने जो वायदा किया था उसे पूरा करूंगा :नवीन जिला सक्ती के विकास को लेकर सवाल पर डॉ महंत ने कहा कि सक्ती को जिला बनाने का जो में वादा किया था उसे पूरा किया है. आगे सक्ती जिले का जो विकास होगा उसे देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाएंगीं. कांग्रेस सरकार में विधानसभा अध्यक्ष रहे डॉ महंत की आम लोगों से दूरियां बढ़ गई थी.जिसका गुस्सा चुनाव में डॉ महंत को कई जगहों पर देखने को मिला था. इस पर डॉ महंत ने कहा कि इस बार मैं कोशिश करूंगा की ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिल सकूं,पहले भी मिला करता था लेकिन कुछ लोगों ने चुनाव में गलत माहौल बना दिया था.

नए छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह को कवासी लखमा ने यूं दी बधाई, सदन में गूंजे ठहाके
विधानसभा सत्र के दौरान सदन में छूटे हंसी के ठहाके, बघेल बोले अब यहां दो भूतपूर्व मुख्यमंत्री हैं
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details