राजनांदगांव:राजनांदगांव पुलिस बेमेतरा में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटना के बाद अलर्ट मोड में है. पुलिस ने ईद के त्यौहार में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक बुलाई. बैठक में सभी समाज के प्रमुख और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान सभी ने बेहतर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस को अपने अपने सुझाव भी दिए.
राजनांदगांव में शांति समिति की बैठक: राजनांदगांव जिला पुलिस ने पुलिस जनसंवाद केंद्र में विकासखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक बुलाई. बैठक में सभी समाज के प्रमुख और महापौर सहित प्रशासनिक अधिकारी और कई राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में बेमेतरा में हुई घटना को देखते हुए यहां सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई. इसी महीने में ईद का त्यौहार भी है, जिसे देखते हुए सभी समाज के प्रमुखों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को सुझाव भी दिए.