छत्तीसगढ़

chhattisgarh

डोंगरगांव में सीएम भूपेश का दौरा, पूर्व सीएम रमन पर साधा निशाना

By

Published : Nov 12, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:53 PM IST

डोंगरगांव में सीएम भूपेश का दौरा, पूर्व सीएम रमन पर साधा निशाना
डोंगरगांव में सीएम भूपेश का दौरा, पूर्व सीएम रमन पर साधा निशाना ()

डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लाल बहादुर नगर सीएम भूपेश बघेल पहुंचे . जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने स्वागत किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्राचीन हनुमान मंदिर और साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत करते हुए लोगों से चर्चा की.

राजनांदगांव :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के लाल बहादुर नगर में पहुंचकर यहां प्राचीन हनुमान मंदिर और साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की. यह मंदिर 100 साल पुराना है और लोगों की आस्था का केंद्र है. सीएम को ग्रामीणों ने बताया कि 100 साल से अधिक प्राचीन मंदिर है. प्राचीन हनुमान मंदिर में मनोकामना और सिद्धि के लिए पूजा अर्चना की जाती है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में प्राचीन हनुमान मंदिर की विशेष आस्था और लोगों की श्रद्धा है. मुख्यमंत्री ने यहां श्री साईं मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.

मुख्यमंत्री एलबी नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल

सरकारी योजनाओं का लिया फीडबैक : लालबहादुर नगर,विधानसभा डोंगरगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभागों की योजनाओं के तहत 77 हितग्राहियों को मोटरराइज्ड साइकल,ट्राईसाइकिल, पोषण कीट, सिलाई मशीन,गैस सिलेंडर,बीज सहित सामग्रियों का वितरण किया. भेंट-मुलाकात में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों मेरे साथ आये हैं. विधानसभा में बैठकर हम योजना बनाते हैं . सचिवालय में इस पर बारीकी से कार्य होता है. फिर जिला प्रशासन इसे कार्यान्वित करता है.।यहां ठीक से कामकाज हो रहा है या नहीं ये जानने आया हूं.''

मुख्यमंत्री एलबी नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल

किसान न्याय योजना की बताई बारीकियां : राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि '' यह योजना इसलिए लाई गई है ताकि किसानों की उपज को उचित मूल्य मिल सके. कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य तय किया. सबको इसका लाभ मिला. गन्ने की अच्छी कीमत किसानों को मिल रही है.राशन के बारे में मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सबको हमने आधार कार्ड से लिंक कर दिया।सबका राशन कार्ड बन गया. हितग्राही निरुपमा माली ने बताया कि उनके परिवार के 9 सदस्य हैं.सबको मिलाकर 63 किलो चावल मिल रहा है.नमक,शक्कर मिल रहा है।शक्कर का 17 रुपया है.बाकी निःशुल्क मिल रहा है.

मुख्यमंत्री एलबी नगर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल

चिटफंड कंपनी के मामले में बीजेपी को घेरा : सीएम ने चिटफण्ड कंपनियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि '' अनेक निवेशकों को इन्होंने क्षति पहुंचाई है. इन्होंने झूठे वादे किए और लोगों को नुकसान पहुंचा. हमने डायरेक्टर्स को गिरफ्तार करवाया.हमने लगातार इस पर काम किया. इन कंपनियों की संपत्ति खंगाली. राजनांदगांव में 19 हजार लोगों के 15 करोड़ रुपये वापस हुए. देश में पहली बार निवेशकों की राशि वापस हुई. छत्तीसगढ़ में यह पहली बार हुआ लेकिन यह राहत की शुरुआत है.हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू,खुज्जी विधायक छन्नी साहू सहीत जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Last Updated :Nov 12, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details