राजनांदगांवःदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. राजनांदगांव में शुक्रवार को 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केस 112 है. इसे देखते हुए प्रशासन ने जागरूकता रैली निकाली और लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की.
राजनांदगांव में कोरोना जागरूकता रैली
कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम, राजस्व विभाग, पुलिस के सहयोग से जागरूकता रैली निकली. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, दुकानों में लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने अपील की. मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर चलानी कार्रवाई के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने अपील की. रैली के जरिए लोगों को मास्क लगाने की हिदायत दी गई. जो बिना मास्क के घूमता दिखा उस पर चालानी कार्रवाई भी की गई.