छत्तीसगढ़

chhattisgarh

WHO ने की छत्तीसगढ़ हाट बाजार क्लीनिक योजना की तारीफ

By

Published : Nov 22, 2022, 3:26 PM IST

WHO ने की छत्तीसगढ़ हाट बाजार क्लीनिक योजना की तारीफ
WHO ने की छत्तीसगढ़ हाट बाजार क्लीनिक योजना की तारीफ

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने छत्तीसगढ़ सरकार की हाट बाजार क्लीनिक योजना की तारीफ की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाट बाजार क्लीनिक योजना पर डब्ल्यूएचओ द्वारा तैयार कराई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज की. इस दौरान डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि ने कहा कि योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है, यह नवाचार देश के अन्य किसी राज्य में नहीं है.WHO praises Chhattisgarh Haat Bazaar clinic scheme

रायपुर : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने छत्तीसगढ़ की हाट बाजार क्लीनिक योजना (Chhattisgarh Haat Bazaar clinic scheme) की सराहना की है. डब्ल्यूएचओ ने वनांचल और दूरस्थ अंचल के गांवों में लोगों तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने में कारगर छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म तैयार कराई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में यह फिल्म रिलीज की. यह फिल्म विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिनेवा मुख्यालय में दिखाई जाएगी.

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की तारीफ :इस मौके पर उपस्थित डब्ल्यूएचओ की प्रतिनिधि डॉ. हिल्डे डी. ग्रीव ने कहा कि ''मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है. यह नवाचार देश के किसी अन्य राज्य में नहीं है. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए डब्ल्यूएचओ ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण कराया है.जिससे इस योजना का प्रचार प्रसार अन्य राज्य ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो सकेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने संवेदनशीलता के साथ दूरस्थ अंचल के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए इस योजना के माध्यम से सराहनीय पहल की है.''

हाट बाजार क्लीनिक योजना से लाखों को मिला इलाज : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि '' हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से अब तक 62 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है. मुख्यमंत्री बघेल ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना पर डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि योजना का लाभ आज वनांचल क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को भी मिल रहा है. जो लोग अस्पताल से दूरी होने की वजह से अपना इलाज नहीं करा पाते थे. वे आज अपने घर के समीप इस योजना के माध्यम से इलाज करा रहे हैं.''

ग्रामीण अंचलों के लिए संजीवनी : मुख्यमंत्री ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में लोग हाट-बाजार में अवश्य जाते हैं. यहां चिकित्सा दल और डॉक्टरों की मौजूदगी, निःशुल्क जांच और दवाईयों की सुविधाएं उपलब्ध होने से लोग अपने स्वास्थ्य की जांच और इलाज कराने लगे हैं. लोगों का स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति विश्वास बढ़ा है. हाट-बाजार क्लीनिक योजना का मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान और मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की सफलता में प्रभावी भूमिका रही है. इस योजना के संचालन से बस्तर में डायरिया के प्रकरण काफी कम हुए हैं. 429 मेडिकल मोबाइल वाहनों की मदद से प्रदेश में 1798 हाट बाजार क्लीनिक योजना का संचालन किया जा रहा है. अब तक 1 लाख 28 हजार से अधिक हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से पिछले 4 वर्षों में 62 लाख 47 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हुई है.''

गंभीर बीमारियों का टेस्ट संभव : हाट-बाजार क्लीनिक योजना में 10 प्रकार की जांच और 60 प्रकार की दवाइयां निःशुल्क दी जा रही हैं. इस योजना में 57 लाख 35 हजार से अधिक लोगों को दवा वितरण किया गया. 25 लाख से अधिक लोगों ने पैथोलॉजी जांच कराई है. हाट बाजार क्लीनिक योजना में गर्भवती माताओं की जांच, संक्रामक तथा असंक्रामक बीमारियों की जांच, नेत्र रोग जांच, कुपोषण जांच, चर्म रोग, मधूमेह, टीबी, कुष्ठरोग, उच्च रक्तचाप, एचआईवी जांच और परिवार नियोजन संबंधी सलाह लोगों को दी जा रही है. इन क्लीनिकों में शिशुओं और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण भी किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस योजना की शुरुआत करने एवं लगातार समीक्षा करने लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि'' लगातार मॉनिटरिंग की वजह से ही इस योजना का लाभ प्रदेश की आम जनता को मिल रहा है और आगे भी मिलता रहेगा.''

स्वास्थ्य सचिव आर प्रसन्ना ने इस मौके पर कहा कि ''इस योजना में मरीजों को रेफरल इलाज के लिए आवश्यकता अनुसार नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज में भेजा जा रहा है. पिछले 4 वर्षों में हाट बाजार में क्लीनिक में आने वाले मरीजों की संख्या 18 से बढ़कर 72 हो गई है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details