छत्तीसगढ़

chhattisgarh

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों का परिचालन अपग्रेडेशन वर्क के कारण रहेगा प्रभावित

By

Published : Apr 23, 2022, 8:16 PM IST

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन वर्क के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित (Train operations affected in Chhattisgarh) रहेगा. अधिक जानकारी के लिए प

South East Central Railway
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे

रायपुर:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडलों में रेल परिचालन से संबंधित अपग्रेडेशन वर्क के कारण कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित (Train operations affected in Chhattisgarh) रहेगा. 24 अप्रैल से लेकर 25 मई तक दर्जन भर से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर रेल मंडल में ट्रेनें क्यों हो रही लेट, क्या माल ढुलाई है वजह ?

ये ट्रेनें होगी रद्द

  • गाड़ी संख्या 18237 कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद रायपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सिकंदराबाद से दिनांक 2, 5, 2 7, 29 अप्रैल मई में 2, 4, 6, 9, 11, 13, 16, 18, 20, 23 और 29 मई 2022 को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12772 रायपुर सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से दिनांक 26, 28, 30 अप्रैल एवं 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई को रद्द रहेगी.
  • द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से दिनांक 25, 28 अप्रैल एवं 2, 5, 12, 16 19,23 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एल टीटी से दिनांक 27, 29 अप्रैल एवं 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 26 अप्रैल एवं 3, 10, 17 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 अप्रैल 6, 7, 13 14, 20, 21 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01,02,08,09,15,16,22, 23 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01, 3, 8, 1015, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 3,10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28,30 अप्रैल एवं 5,7, 12, 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26, 27, 28, 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी.
  • 18237 कोरबा अमृतसर रद्द रहने के कारण गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details