छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Today Vegetable and fruit Rate in Raipur: रायपुर मंडी में फल सब्जी के दाम

By

Published : Jan 25, 2023, 7:13 AM IST

Today Vegetable and fruit Rate in Raipur

Today Vegetable and fruit Rate in Raipur ठंड के मौसम में रायपुर मंडी में फल और सब्जी के दाम काफी सस्ते चल रहे हैं. मार्केट में ना सिर्फ ताजी सब्जियां मिल रही हैं बल्कि कई वेरायटी की मौसमी सब्जियों की भरमार है. टमाटर के दाम घटकर 5 रुपये किलो तक हो गए हैं. आगे यह और सस्ता होगा. फूल गोभी का रेट थोड़ा बढ़ा है. आलू प्याज भी सस्ता चल रहा है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में आज थोड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिला. पिछले दिनों आलू के दाम थोड़े बढ़े थे, जो आज फिर से कम हो गए हैं. मिर्च में भी तेजी आई है. अदरक का दाम भी बढ़ा है. इसके अलावा मौसमी सब्जियों और फलों के दाम पिछले दिनों के मुकाबले अधिक हुए हैं. टमाटर काफी सस्ता है. मेथी भाजी 30 रुपए किलो मिल रही है. चना भाजी 60 रुपए किलो है. सीजनल सब्जियों के अलावा बाकी सब्जियों के दाम फिलहाल स्थिर हैं.

रायपुर मंडी में सब्जियों के दाम

सब्जियां रेट (रुपए प्रति किलो) सब्जियां रेट (रुपए प्रति किलो) सब्जियां रेट (रुपए प्रति किलो)
प्याज ₹15 कद्दू ₹20 मेथी भाजी ₹40
आलू ₹20 शिमला मिर्च 40 धनिया पत्ती ₹40
टमाटर ₹04 बरबट्टी ₹40 लहसुन ₹40
बैंगन ₹30 भिंडी ₹40 मूली ₹20
करेला ₹40 अदरक ₹80 चुकंदर ₹40
पत्ता गोभी ₹30 हरी मिर्च ₹60 जिमिकांदा ₹30
फूल गोभी ₹40 लाला भाजी ₹40 मटर फल्ली ₹25
गांठ गोभी ₹40 पालक भाजी ₹40 गाजर ₹25
लौकी ₹30 चना भाजी ₹60 नीबू ₹10 (5 पीस)

History of Today : आज का इतिहास और 25 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

रायपुर में फलों के दाम

फल रेट (रुपए प्रति किलो/दर्जन)
केला (कच्चा) ₹20 दर्जन
केला (पक्का) ₹40 दर्जन
सेब ₹110
अनार ₹120
संतरा ₹40
अमरूद ₹30
मोसंबी ₹60
अंगूर ₹100
चीकू ₹80

स्थानीय आवक बढ़ने से सब्जियां सस्ती:ठंड के मौसम में नए आलू के साथ ही मंडी में मटर, गाजर, फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक, मेथी, बथुआ, शलजम, मूली, सरसों का साग, मशरूम समेत तमाम ताजी सब्जियां आने लगती हैं. स्थानीय स्तर पर सब्जियों की भरपूर पैदावार हुई है, जिसके चलते मंडी में आवक बढ़ गई है. इससे सब्जियों के दाम भी कम हो गए हैं. लोगों के पास रसोई के लिए अब ढेरों आप्शन हैं.

LayOff News 2023 में भारी छंटनी के लिए रहें तैयार, अर्थशास्त्रियों की भविष्यवाणी

सब्जियों के अनुकूल है मौसम इसलिए सस्ती:मौसम अनुकूलता रहने की वजह से दुकान में सब्जियों की संखया बढ़ गई है. ग्राहकों के पास इन दिनों ढ़ेरों विकल्प हैं. इन दिनों हरी पत्तेदार सब्जियां जल्दी से खराब भी नहीं होती हैं, इससिए नुकसान का डर भी कम रहता है. टमाटर 5 रुपए किलो तो पत्ता गोभी 10 रुपए किलो बिक रहा है. लौकी भी 10 रुपए किलो तो बैंगन, फूल गोभी, गांठ गोभी और लाला भाजी का दाम 20 रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details