छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पिता ने दोनों बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट, खुद कीटनाशक पीकर की आत्महत्या

By

Published : Aug 7, 2022, 10:35 PM IST

रायपुर में पिता ने दोनों बच्चों का गला दबाकर उतारा मौत के घाट उतार दिया है. खुद पिता ने कीटनाशक पीकर की आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

रायपुर पुलिस कार्यालय
रायपुर पुलिस कार्यालय

रायपुर:राजधानी रायपुर के धरसीवा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार पिता रामेश्वर साहू ने अपने दोनों बच्चों का गला घोटकर उनको मार डाला और खुद कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को जैसे ही पूरे मामले की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ भी कर रही है.

यह भी पढ़ें:बैकुंठपुर नगरपालिका में आधी रात काम कर रहा था कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, पत्नी के भाग जाने से परेशान पति ने अपने दोनों बच्चों का गला दबाकर मार डाला. फिर खुद आत्महत्या कर लिया. मृतक का पूरा नाम रामेश्वर साहू है. वह सिलतरा के किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. मृतक अपने 9 साल का बेटे अमित साहू और 6 साल की बेटी रागनी साहू के साथ धरसीवा में रहता था. मृतक रामेश्वर साहू की पत्नी 1 साल पहले उससे और अपने बच्चों को छोड़कर अपने जेठ के साथ घर छोड़ कर भाग गई थी. इसके बाद से ही मृतक रामेश्वर डिप्रेशन में चला गया था. पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से मृतक ने अपने दोनों बच्चों का गला दबाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. खुद कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया.

पिछले 4 वर्षों में रायपुर में हुए सुसाइड के मामले पर नजर डालें तो

वर्ष लड़का लड़की
2019 521 190
2020 560 200
2021 545 189
2022 265 135

राजधानी रायपुर में पिछले साढ़े 3 सालों में 2600 से ज्यादा लोगों ने सुसाइड किया है. इसमें 54% यानी 1400 युवक-युवतियों ने जान दी है. उनकी ऐज 20 से 30 साल के बीच की है. इसमें सबसे ज्यादा फांसी लगाने की घटनाएं सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details