छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2020, 10:44 AM IST

रायपुर और बलौदाबाजार में ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतराज्यीय गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है. साथ ही आरोपियों के पास से लूटे गए सामानों को जब्त कर लिया है.

Truck robbery interstate gang arrested
ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार

रायपुर:बलौदाबाजार जिले में तीन ट्रक लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 5 आरोपियों सहित 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों द्वारा लूटे गए तीन ट्रक, 25 टन कच्चा लोहा, 16 टन सरिया, 10 मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किए गए चारपहिया वाहन सहित एक करोड़ का मशरूका बरामद किया गया है.

ट्रक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए रायपुर और बलौदाबाजार पुलिस की टीम गठित की थी, जिन्होंने पांच अंतरराज्यीय आरोपी सहित कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि यह गिरोह माल सहित हाईवे पर चल रहे ट्रकों को निशाना बनाया करते थे. वहीं घटना को अंजाम देने के लिए सफेद रंग की कार का उपयोग करते थे.

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम

  • संतोष कुमार (उम्र 41 ) बिहार के अलवर का रहने वाला है.
  • मृत्युन्जय कुमार (उम्र 24) बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है.
  • रंजय कुमार (उम्र 28) बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है.
  • रोशन कुमार (उम्र 22) बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है.
  • सुजीत कुमार शर्मा (उम्र 42) दुर्ग के भिलाई का रहने वाला है.
  • चिरंजीवी वर्मा उर्फ चिंटू (उम्र 30) दुर्ग का रहने वाला है.
  • हेमंत कुमार साहू (उम्र 32) बेमेतरा का रहने वाला है.
  • आशीष सोनी (उम्र 28) रायपुर के धरसींवा थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
  • रौनक शर्मा बिहार के जहानाबाद का रहने वाला है.

पढ़ें:11 लाख का गांजा जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने धरसींवा थाना, बलौदाबाजार के सिमगा थाना और करही बाजार चौकी सहित कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन ट्रक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि भिलाई के रहने वाले आरोपी सुजीत शर्मा ने बिहार के आरोपियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने चोरी का माल खरीदने और बेचने वालों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धरसींवा, बलौदाबाजार, कहरी बाजार और कोतवाली थाने सहित कई जगहों पर केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details