छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: ऑन लाईन शॉपिंग साइट्स का विरोध कर किया धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 26, 2019, 3:06 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 3:23 PM IST

ऑन लाईन शॉपिंग साइट्स पर रोक लगाने के लिए कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से बुढ़ापारा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

protested against online shopping sites
विरोध कर किया धरना प्रदर्शन

रायपुर:कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से ऑन लाईन शॉपिंग साइट्स पर रोक लगाने के लिए राजधानी में एक दिन का धरना प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.

ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की ओर से बुढ़ापारा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से लगातार FDI पॉलिसी का उल्लंघन कर सरकार को मिलने वाले टैक्स पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही इस वजह से देश के करीब 40 करोड़ व्यापारियों को इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है.

पढ़ें- कोरबा : जिले में स्कूलों की संख्या भी नहीं बता पाए DEO

कैट के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि 'देश के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को कैट की तरफ से पहले ज्ञापन सौंपा गया था. इसी वजह से बुढ़ापारा में धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया था. अब तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर संज्ञान में लेकर कार्रवाई करने के लिए पत्र दिया गया, जिस पर आने वाले सत्र में उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार छोटे व्यापारियों और कैट की मांगों को पूरा करेंगे और ई कॉमर्स कंपनियों को तत्काल रोक लगाकर उन पर कड़ी कार्रवाई करेगी'.

Intro:कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा आज राजधानी रायपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी ई कॉमर्स कंपनियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई।
Body:कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा लगातार एफडीआई पॉलिसी का उल्लंघन कर सरकार को जीएसटी इनकम टैक्स पर नुकसान पहुंचाया जा रहा है साथ ही प्रेस नोट नंबर 2 के उल्लंघन करने से देश के करीब 40 करोड़ व्यापारियों को इससे नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Conclusion:कैट के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि 13 नवंबर को देश के सभी राज्यसभा व लोकसभा सांसदों को कैट द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था वह 20 नवंबर को बुढ़ापारा में धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया था आज तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर संज्ञान में लेकर कार्यवाही करने हेतु पत्र दिया गया जिस पर आने वाले सत्र में उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार छोटे व्यापारियों व कैट की मांगों को पूरा करेंगे ई कॉमर्स कंपनियों को तत्काल रोक लगाकर उन पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

बाइट :- कैट प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी

अभिषेक कुमार सिंह ईटीवी भारत रायपुर
Last Updated :Nov 26, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details