छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Police searching satta king Satish sanpal: सट्टा किंग सतीश सनपाल ने उड़ाई पुलिस की नींद

By

Published : Jan 31, 2023, 5:20 PM IST

Police searching satta king Satish sanpal
पुलिस सट्टा किंग सतीश सनपाल की तलाश कर रही है ()

दुबई से करोड़ों का अवैध कारोबार चलाने वाले सतीश सनपाल के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. सट्टा किंग दुबई में रहकर वहीं से फर्जी शेल कंपनियां बनाकर धंधा चलाता है. पुलिस ने सतीश के कई साथियों को गिरफ्तार किया है. लेकिन बावजूद इसके अभी भी सट्टे का कारोबार चल रहा है और सट्टा किंग पुलिस की पहुंच से दूर है.

रायपुर:सट्टा किंग के नाम से मश्हूर आरोपी सतीश सनपाल ने फर्जी कंपनियां बना कर इनके माध्यम से अरबों का व्यापार किया. जिसने पुलिस की रातों की नींद उड़ा रखी है. पुलिस परत दर परत इसकी कई खुलासे कर रही है. सट्टा किंग के खिलाफ जबलपुर के कई थानों में मामला दर्ज है जिसमें पुलिस जांच कर रही है. दर्ज मामलों के हिसाब से सतीश ने 13 बोगस कंपनियों के जरिए 1000 करोड़ का हेरफेर किया है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी अब तक अरबों रुपय दुबई भेज चुका है. मामले में पुलिस ने सतीश सनपाल, उसके चाचा सहित 5 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है. सतीश सनपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर एमपी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

बोगस कंपनियों के जरिए अरबों का हेरफेर:मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार सतीश सनपाल अब तक 13 बोगस कंपनियों के जरिए अरबों रुपये का हेरफेर कर चुका है. जिसके खिलाफ पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय की मदद से लुक आउट नोटिस जारी किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि सतीश सनपाल द्वारा क्रिकेट सट्टे के अवैध कारोबार से कमाई अरबों की रकम दुबई या अन्य अपने किसी दूसरे ठिकानों पर भेज चुका है.

दुबई में लग्जरी लाइफ जी रहा सतीश सनपाल:सतीश सनपाल जबलपुर में पिछले 3 से 4 सालों से सट्टा और हवाला का काम करता है. जिसे लेकर कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है. लेकिन अभी भी वह पुलिस की रडार से बाहर दुबई में बैठकर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहा है. पुलिस उसके कई सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है. उसके कब्जे वाले मकान पर भी कार्रवाई की गई है. सतीश सनपाल खुद को दुबई के कई वीआई क्लबों का मालिक बताता है.

यह भी पढ़ें: satta king सौरभ चंद्राकर से लेकर सतीश सनपाल, सट्टा किंग पुलिस की गिरफ्त से बाहर

ऑनलाइन बेटिंग एप महादेव बुकी पर भी कार्रवाई जारी:छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ऑनलाइन बेटिंग एप महादेव बुक के कई पैनलिस्टों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ने अब तक इसके 150 से ज्यादा ऑपरेटर और पैनल को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details