छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर : 13 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

By

Published : Jun 11, 2020, 7:34 PM IST

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर आदेश जारी कर 13 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया गया है. IAS सिद्धार्थ कोमल परदेसी को सीएम का सेक्रेटरी बनाया गया है.

Order for transfer in the charge of 13 IAS officers
IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल

रायपुर:राज्य शासन ने 13 IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल का आदेश जारी किया है. आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ कोमल परदेसी को सीएम का सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं आईएएस एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है.

आदेश की कॉपी
आदेश की कॉपी

2003 बैच के IAS अधिकारी सिद्धार्थ कोमल परदेसी काबिल अफसर के तौर पर जाने जाते हैं. पिछली सरकार में भी वे कई बड़े पदों में रहे हैं. वे कवर्धा, राजनांदगांव और राजधानी रायपुर जैसे हाई प्रोफाइल जगहों पर कलेक्टर भी रह चुके हैं. उन्हें सेक्रेटरी सीएम बनाया गया है. उनके पास पीडब्ल्यूडी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का प्रभार भी रहेगा.

एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से एक साल का मैनेजमेंट कोर्स कर वापस लौटी, 1997 बैच की IAS एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है. कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी के साथ-साथ ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास होगा. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर आदेश जारी कर किया गया है.

2 जून को भी हुए थे फेरबदल

इससे पहले 2 जून को छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग के 20 अधिकारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया था. 4 सहायक आयुक्त आबकारी अधिकारी, 14 जिला आबकारी अधिकारी और 2 सहायक जिला आबकारी अधिकारियों को नवीन पदस्थापना मिली है. रायपुर कार्यालय उपायुक्त आबकारी अधिकारी नोहर सिंह ठाकुर जिला दुर्ग में कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी बनाए गए थे.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले

बता दें कि प्रदेश में लगातार प्रशासनिक फेरबदल के साथ ही विभागों में भी अधिकारियों के प्रभार बदले गए हैं. लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details