छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने प्रदेशवासियों को दी पोला पर्व की बधाई

By

Published : Aug 18, 2020, 7:17 PM IST

छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने अपने बंगले पर मिट्टी का बैल चलाकर पोला त्योहार मनाया. मंत्री शिव डहरिया ने प्रदेशवासियों को पोला त्योहार की बधाई दी है.

Minister Shiv dahariya wishes Pola festival
बैल चलाते हुए मंत्री डहरिया

रायपुर:छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार पोला के मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने मिट्टी के बने बैला को चला कर पोला का त्योहार मनाया. इस दौरान नगर निगम महापौर एजाज ढेबर समेत कांग्रेस के पार्षद और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

शिव डहरिया ने बैल चलाकर मनाया पोला तिहार

मंत्री शिव डहरिया ने छत्तीसगढ़वासियों को पोला और तीजा पर्व की बधाई देते हुए कहा कि खेतों में जब बोनी और बियासी का काम खत्म होता है, उसके बाद फसल कटाई का काम किया जाता है. हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति में हर चीजों को बड़े ही धूमधाम से और त्योहार के रूप में मनाया जाता है. यह त्योहार किसानों का त्योहार है, हमारी सरकार किसानों की सरकार है, किसानों को सुविधाएं दी जा रही है. समर्थन मूल्य देते हुए उनका कर्जा माफ किया गया है.

VIDEO: पोला पर्व की धूम, ढोलक पर थाप देकर जमकर थिरके सीएम बघेल

जल्द मिलेगी अंतर की राशि

मंत्री ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के लिए हितकारी योजनाएं लेकर आ रही है. गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना जैसी कई योजनाएं लाई गई है. उन्होंने कहा कि किसानों को आने वाले दो दिनों में धान खरीदी की अंतर राशि की दूसरी किस्त भी जल्द दी जाएगी.

मंत्री ने दी तीजा की बधाई

मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में पोला का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों को पोला तिहार की बधाई भी दी. इसके साथ ही शिव डहरिया ने तीजा पर्व की भी प्रदेश की सभी बहनों को बधाई दी. बता दें कि पूरे प्रदेश में पोला का त्योहार मनाया जा रहा है. बच्चे मिट्टी के बैलों को चलाकर ये त्योहार मनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details