छत्तीसगढ़

chhattisgarh

देशभर में मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी, स्कूली बच्चों ने मोहा श्रद्धालुओं का मन

By

Published : Aug 24, 2019, 1:12 AM IST

Updated : Aug 24, 2019, 7:55 AM IST

देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने बाल लीला से सबका मन मोह लिया. इस दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था.

कृष्ण जन्माष्टमी

रायपुर: कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पहले से ही राजधानी के लोग इसके रंग में रंगे नजर आए. शहर के कई मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारी और कार्यक्रमों का दौर शुरू हो गया है.

कृष्ण जन्माष्टमी में स्कूली बच्चों ने बाल लीला से सबका मन मोह लिया

इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर स्कूली बच्चों ने बाल लीला से सबका मन मोह लिया. शिवोम विद्या पीठ, साकरा के बच्चों ने इस दौरान आकर्षक नृत्य पेश कर भगवान कृष्ण के विभिन्न लीलाओं का मंचन किया. बच्चों का उत्साह इस दौरान देखने लायक था.

इधर स्कूल की शिक्षिका छाया पांडे ने बताया कि बच्चे कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के लिए बेहद उत्साहित हैं और कॉफी दिनों से इस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 24, 2019, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details