छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: ढाई साल बाद युवक गिरफ्तार, नाबालिग की किडनैपिंग और रेप का आरोप

By

Published : Dec 3, 2020, 12:51 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 1:15 PM IST

राजधानी में ढाई साल बाद एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उस पर नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर घर से ले जाने और रेप का आरोप है. आरोपी पर किडनैपिंग, रेप, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. बिहार से उसकी गिरफ्तारी की गई है.

Kidnapping and rape accused arrested-in-raipur
नाबालिग की किडनैपिंग और रेप का आरोप

रायपुर: राजधानी की उरला पुलिस ने नाबालिग को अगवा करने वाले फरार आरोपी को बिहार से लगभग ढाई साल बाद बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ अपहरण, रेप, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फिलहाल कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.

नाबालिग को दीवान के अंदर बंद कर फरार हो गया था आरोपी

उरला पुलिस ने बताया कि मामला अप्रैल 2018 का है, जब नाबालिग के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 17 वर्षीय उनकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है. उसी दिन परिजनों को पता चला कि पीड़िता को आरोपी रंजीत राय यादव बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है. तलाश करने पर पता चला कि आरोपी ने अपने घर में नाबालिग को दीवान के अंदर बंद किया, ऊपर से ताला लगाया और फरार हो गया.

आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सोशल साइट्स और एप के जरिए हो रही साइबर ठगी, एक्सपर्ट से जानिए बचना कैसे है ?


परिजनों के तलाश करने पर नाबालिग बेहोश मिली. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. उरला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 और 342 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी रंजीत राय ने शादी का प्रलोभन देकर उसका कई बार शारीरिक शोषण किया. जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा, तो वह मुकर गया और उसे जान से मारने की धमकी देने लगा.उरला पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी. अब जाकर लगभग ढाई साल के बाद आरोपी रंजीत राय यादव को उरला पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details