छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम बघेल का पुतला, जमकर की नारेबाजी

By

Published : Sep 3, 2019, 6:14 PM IST

Updated : Sep 3, 2019, 8:03 PM IST

अमित जोगी की गिरफ्तारी को लेकर जोगी के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के बूढ़ा पारा धरना स्थल पर सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में झूमा-झटकी भी हुई.

जोगी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ की झुमाझटकी

रायपुर: जेसीसी (जे) अध्यक्ष अमित जोगी की गिरफ्तारी के बाद राजधानी के बूढ़ा पारा धरना स्थल पर जोगी के कार्यकर्ताओं ने सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.

जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम बघेल का पुतला

पुतला दहन के दौरान जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर मौजूद पुलिसवालों के साथ झुमा झटकी भी की. इस दौरान उन्होंने भूपेश बघेल की फोटो जलाने के साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर कर नारेबाजी की.

समीरा पैकरा ने अमित जोगी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने अमित जोगी ने चुनाव के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपना जन्म वर्ष 1978, ग्राम पंचायत सारबहरा गौरेला में होना बताया, जबकि उनका जन्म 1977 में अमेरिका के टेक्सास के डगलॉस में हुआ था. इसी मामले को लेकर मंगलवार की सुबह मरवाही पुलिस ने अमित जोगी को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Sep 3, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details