छत्तीसगढ़

chhattisgarh

निकाय चुनाव के लिए JCC (J) ने जारी किया घोषणा पत्र

By

Published : Dec 12, 2019, 1:43 PM IST

नगरीय निकाय चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

JCCJ manifesto
जेसीसीजे घोषणा पत्र

रायपुरःछत्तसीगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. JCC (J) ने इसे घोषणा पत्र न कहकर संकल्प पत्र बताया है.

जेसीसीजे घोषणा पत्र

अपने संकल्प पत्र में JCC (J) संकल्प पत्र में कहा है:-

  • वार्ड में शराब दुकान की जगह मिल्क पार्लर खोलना.
  • स्थानीय लोगों को 100 प्रतिशत रोजगार दिलाना
  • सबके घरों के पट्टा का अनुमोदन
  • दिन में सबके घर कम से कम 4 घंटे स्वच्छ पेयजल देना
  • सभी साइन बोर्ड में छत्तीसगढ़ी भाषा को अनिवार्य कराना
  • वार्ड सभा को ग्राम सभा की तर्ज पर अधिकार दिया जाएगा
  • 1500 रुपये मासिक पेंशन देने के लिए कांग्रेस सरकार को बाध्य करना
  • प्रत्येक 100 घरों के लिए एक स्वास्थ्य सेवक की पदस्थापना
  • राज्य और केंद्र से संबंधित अन्य स्थानीय मुद्दे

इन सभी मुद्दों को लेकर पूर्व सीएम अजीत जोगी की पार्टी JCC (J) निकाय चुनाव में जनता के सामने जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details