छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ईटीवी भारत की खबर का असर, रायपुर में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Jul 12, 2022, 10:09 PM IST

रायपुर में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहां के परसुलीडीह में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. नोटिस देने के बाद भी जब जमीन का मालिक अवैध प्लॉटिंग से बाज नहीं आया तो यह कार्रवाई की गई है.

Impact of ETV Bharat news
ईटीवी भारत की खबर का असर

रायपुर: ईटीवी भारत ने रायपुर में अवैध प्लॉटिंग की खबर दिखाई थी. जिसके बाद नगर निगम और प्रशासन की यहां नींद खुली है. ईटीवी भारत की खबर के बाद रायपुर के परसुलीडीह में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. यहां कृषि भूमि की अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी. ईटीवी भारत ने 9 जुलाई को यह खबर प्रकाशित की थी.

परसुलीडीह में हुई कार्रवाई: यहां अवैध प्लॉटिंग का खेल बीते एक महीने से चल रहा था. लेकिन प्रशासन को इसकी सुध नहीं मिली. लगातार शिकायतें भी हो रही थी. एसडीएम के पास शिकायत के बाद प्रशासन यहां हरकत में आया और जमीन के मालिक को नोटिस भेजकर अवैध प्लॉटिंग का जवाब मांगा गया. लेकिन कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद प्रशासन ने यहां सख्त कार्रवाई की है. सीसी रोड को तोड़ा गया. इस कार्रवाई में तहसीलदार की टीम और नगर निगम की टीम मौजूद रही.



तहसीलदार ने कही कार्रवाई की बात:धरसींवा तहसीलदार अजय चंद्रवंशी ने बताया कि "लगातार राजधानी रायपुर से लगे हुए गावों में कुछ बिल्डर्स इस तरह से अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं. हमें जहां-जहां पर शिकायत मिल रही है. हम उस पर एक्शन ले रहे हैं. वैसे ही इस मामले में हमने एक्शन लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है"

ये भी पढ़ें: रायपुर में अवैध प्लॉटिंग बना सिरदर्द

अवैध प्लॉटिंग में लगा है भूमाफिया :रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अलावा आसपास से लगे गांवों में भी भू-माफिया सक्रिय हैं. कृषि की जमीन मुरम डालकर बिना डायवर्जन कराए ही अवैध प्लॉटिंग का काम खुलेआम चल रहा है. सेजबहार, डूंडा, समेरिया, उमरिया, नया रायपुर से लगे गांवों के अलावा भी जिले के अलग-अलग इलाके में भू माफिया सक्रिय हैं. इस कार्रवाई के बाद अब भूमाफिया के हौसले पस्त होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details