छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV भारत की खबर से जागी सरकार, जिम और स्टेरॉयड पर बनेगा सख्त नियम

By

Published : Nov 30, 2019, 5:49 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 7:46 PM IST

स्टेरॉयड के सेवन से संदीप ठाकुर की मौत के बाद अब सरकार हरकत में है. ये मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा, जिसके बाद शासन की नींद टूटी है. प्रदेश सरकार जिम संचालकों और बॉडी बिल्डिंग पर सख्त कानून बनाने जा रही है.

FILE
फाइल

रायपुर: बॉडी बनाने की चाहत में प्रदेश के युवा अपनी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. वो अनस्किल्ड ट्रेनिंग के शिकार हो रहे हैं और साथ-साथ प्रतिबंधित दवाइयों का सेवन कर अपने स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं. हाल ही में मिस्टर छत्तीसगढ़ बनने की तैयारी कर रहे रायपुर के संदीप ठाकुर स्टेरॉयड का सेवन करने की वजह से जिंदगी की जंग हार गया. ये मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा, जिसके बाद शासन की नींद टूटी है. प्रदेश सरकार, जिम संचालकों और बॉडी बिल्डिंग को लेकर सख्त कानून बनाने जा रही है. जिम संचालक और बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में स्टेरॉयड के बढ़ते सेवन को लेकर ETV भारत ने ख़बर दिखाई थी.

स्टेरॉयड पर सख्त नियम बनाने की तैयारी

फिलहाल प्रदेश के जिम और फिटनेस सेंटर में धड़ल्ले से बिक रहे प्रोटीन पाउडर और ड्रग्स को लेकर कोई सख्त नियम नहीं हैं. इसके संचालन और युवाओं को एंट्री देने का भी कोई नियम नहीं है. इसी वजह से फिटनेस सेंटर में सिक्स पैक बनाने के लिए ट्रेनर ही प्रोटीन पाउडर और स्टरॉयड ड्रग दे रहे हैं, जबकि ये दवा दुकानों में भी डॉक्टर की पर्ची के बिना नहीं बेची जानी चाहिए.

विधानसभा अध्यक्ष ने दिए थे निर्देश
दरअसल विधानसभा में जिम संचालक संदीप ठाकुर की मौत का मुद्दा उठा था. विपक्ष ने कहा कि प्रदेश में प्रतिबंधित दवाएं और स्टेरॉयड की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, जिनका सेवन कर युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश सरकार को जिम संचालन को लेकर नियम बनाने को कहा है. यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि जिम में किसी प्रकार की प्रतिबंधित दवाएं न बिके और सरकार इसकी निगरानी रखे.

जवाब में संसदीय मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में जिम में स्टेरॉयड और ऐसी दवाओं की बिक्री न हो इसके लिए सरकार सतर्क है. उन्होंने कहा कि जिम के रजिस्ट्रेशन समेत सतत निगरानी विभागों के माध्यम से हो इसके लिए नियम बनाए जाएंगे. और संबंधित विभाग को इस ओर सतर्क रहने के निर्देश देने की बात कही गई है.

ETV भारत ने हेल्थ एक्सपर्ट, जिम संचालकों, और बॉडी बिल्डिंग कर रहे लोगों से इस मसले पर बात की और जाना कि आखिर लोग ऐसी दवाओं के प्रति क्यों आकर्षित हो रहे हैं.

⦁ युवा जल्दी और आकर्षक शरीर बनाने के लिए स्टेरॉयड दवाओं को शॉर्टकट के तौर पर अपनाते हैं.
⦁ जबकि बॉडी बिल्डिरों का कहना हैं कि इस फिल्ड में स्टेरॉयड का शॉर्टकट आपको लॉन्ग टर्म तक हानि पहुंचाता है.
⦁ डॉक्टर की सलाह के बिना प्रोटीन पाउडर , शक्तिवर्धक दवाएं, स्टेरॉयड्स जैसी कोई भी सप्लीमेंट आपके लिवर को हानि पहुंचा सकता है.
⦁ हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो इसके सेवन से आक्रामकता और शत्रुता की भावनाएं बढ़ना, मनोदशा संबंधी विकार, खराब व्यवहार, दिमागी हालात भी बिगड़ सकती है.
⦁ इन दवाओं के ओवर ड़ोज आपको बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं. कई बार लोगों की मौत भी हो चुकी है.
⦁ एथलीट निमा रॉय ने बताया की बॉडी बिल्डिंग या एक आकर्षक शरीर के लिए कोई शॉर्टकट नही हैं, अपने गोल बनाएं और धीरे-धीरे मेहनत से ही यह किया जा सकता है.

ETV भारत भी युवाओं से अपील करता है कि आपकी मेहनत ही आपको एक स्वस्थ जीवन दे सकता है. इसलिए एसी कोई भी सप्लीमेंट जो जीवन और शरीर को प्रभावित करे उससे बिल्कुल दूर रहें.

Last Updated : Nov 30, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details