छत्तीसगढ़

chhattisgarh

डी पुरेन्डेश्वरी ने भूपेश सरकार पर दागे सवाल, बीजेपी की जमकर तारीफ की

By

Published : Nov 13, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 2:08 PM IST

किसान के बेटा का ढिढोरा पीटने वाले भूपेश बघेल को घेरते हुए डी पुरेन्डेश्वरी ने कहा कि ना यहां खाद है और ना ही यहां किसान के पास उचित कुछ समान है.

D Purendeshwari targets Bhupesh Government
डी पुरेन्डेश्वरी

रायपुर: भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए भूपेश सरकार पर निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि किसान के बेटा का ढिढोरा पीटने वाले भूपेश बघेल जी यहां ना तो खाद है और ना ही किसान के पास उचित समान है. वहीं उन्होंने लखीमपुर मामले में कहा कि जो मामले हुए थे वहां 50 लाख देने की बात करते हैं लेकिन यहां के किसानों को क्यों नहीं दिया जा रहा है. डी पुरेन्डेश्वरी ने पेट्रोल-डीजल पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र 10 रुपए कम किए हैं वैसे ही राज्य सरकार भी कम करे.

BJP कार्यकारिणी की बैठक शुरू, कई मुद्दों पर हो रही है चर्चा

प्रदेश प्रभारी डी पुरेन्डेश्वरी (State in-charge D Purendeshwari) ने कहा जिस तरह का नेतृत्व आज भाजपा ने दिया है. जिसमें जनता का विश्वास बना है. भाजपा भष्टाचार विहीन है. इसलिए आने वाले चुनाव में हमे आने वाले कल में वोट के रूप में आशीर्वाद देंगे. उन्होंने सीएम भूपेलश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तसीगढ़ के लोगों के साथ जिस तरह झूठे वादे किए हैं. वैसे ही उत्तरप्रदेश के लोगो के साथ वादा करेंगे क्या? एक ओर सीएम नशीले पदार्थ नहीं बेचने की बात करते हैं. वहीं दूसरी ओर बढ़ते अपराध पर अंकुश नहीं लगा रहे हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरेन्डेश्वरी

डी. पुरंदेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि 10 करोड़ से ऊपर का वैक्सीन लग गया है. भाजपा ऐसी पार्टी है जहां लोगों की हित व सेवा की बात करती है. बाकी कोई भी दूसरी पार्टी इस तरह की बात नहीं करती है. ऐसे समय था जब हामरे पास मास्क नहीं था लेकिन अब सभी के लिए मास्क व सभी के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता चलाई गई.

Last Updated :Nov 13, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details