छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Cross voting in Baikunthpur : कांग्रेस ने बोधराम कंवर की अध्यक्षता में जांच समिति बनाई, बैकुंठपुर में क्रॉस वोटिंग से मचा था बवाल

By

Published : Jan 2, 2022, 10:05 PM IST

Cross voting in Baikunthpur: बैकुंठपुर नगर पालिका में क्रॉस वोटिंग के मामले की जांच को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी एक सप्ताह के अंदर में जांच की रिपोर्ट सौंपेगी.

Bodhram Kanwar constituted a committee for investigation
जांच के लिए समिति गठित

रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने बैकुंठपुर नगर पालिका में क्रॉस वोटिंग के मामले को गंभीरता से लिया है. मामले की जांच के लिए तत्काल तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है, जो कि 1 सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट पार्टी को सौंपेगी. इसके लिए आज पत्र जारी किया गया है. कोरिया के बैकुंठपुर क्रॉस वोटिंग कांड के बाद पूरी कांग्रेस पार्टी में हंगामा मच गया. प्रदेश आलाकमान से लेकर सूबे के मुखिया ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की . उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूर्व विधायक बोधराम कंवर की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है. इसमें प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और महामंत्री अर्जुन तिवारी को भी शामिल किया गया है. इस समिति को तत्काल ही बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा जाने का निर्देश मिला है. यह समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देगी.

जांच के लिए समिति गठित

नगर पालिका बैकुंठपुर, शिवपुर, चरचा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन में हुई क्रॉस वोटिंग की जांच के लिये एक समिति का गठन किया गया है.कमेटी का अध्यक्ष पूर्व विधायक बोधनाम कंवर को बनाया गया है. इनके अलावा कमेटी में दो और सदस्य होंगे. जिनमें पार्टी उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू और पीसीसी महामंत्री अर्जुन तिवारी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंःCross voting in Baikunthpur Municipality: सीएम बघेल का बड़ा बयान, कहा- होनी चाहिए त्वरित और कड़ी कार्रवाई

संगठन के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने पत्र किया जारी

यह कमेटी बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा का दौरा कर नगर पालिका के निर्वाचित पार्षदों और स्थानीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेगी. उसके बाद एक सप्ताह के भीतर यह रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगी. फिर पार्टी आगे की कार्यवाही करेगी. इस संबंध में आज संगठन के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने पत्र जारी किया है.

ये है मामला

बैकुंठपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के 11 पार्षद, भाजपा के 7 और दो निर्दलीय पार्षद थे. यहां कांग्रेस की साधना जायसवाल को अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा था. हालांकि भाजपा प्रत्याशी नविता ने उन्हें हरा दिया. यहां से तीन बार पार्षद रहे अहमदुल्ला फिरोज के परिवार ने बगावत की और भाजपा प्रत्याशी को वोट कर दिया.

बैकुंठपुर क्रॉस वोटिंग कांड में पार्षदों पर गिरी गाज

बैकुंठपुर क्रॉस वोटिंग केस मे कांग्रेस की जिला इकाई ने तत्काल एक्शन लिया. कोरिया जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने अहमदुल्ला फिरोज, पार्षद मुशर्रत जहां, आफताब अहमद और रियाज अहमद को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details