रायपुर: Congress Tweet Controversy कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जारी है. अभी कांग्रेस की यात्रा केरल में है. इस बीच कांग्रेस की तरफ से एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है. जिससे सियासी हलकों में खलबली मच गई है (congress tweet on rss khaki shorts fire). कांग्रेस ने आग लगी हुई एक खाकी रंग की पैंट की तस्वीर अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की है. इस तस्वीर में जो ड्रेस है वह आरएसएस की है. इस ड्रेस में आग लगी हुई है. इस तस्वीर के जरिए कांग्रेस ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधा है (RSS BJP targets Congress).
देश को नफरत मुक्त करने के लिए कांग्रेस का कदम बढ़ाने का दावा: कांग्रेस ने ट्विटर पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस बीजेपी के नुकसान की भरपाई करने के लिए के लिए हम एक एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं (Congress bharat jodo yatra)."
बीजेपी का पलटवार: इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से "यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि भारत तोड़ो और आग लगाओ यात्रा है. यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस पार्टी ने ऐसा किया है. बीजेपी राहुल गांधी से पूछना चाहती है कि वह देश में हिंसा चाहते हैं. कांग्रेस को इस तस्वीर को तुरंत हटाना चाहिए"
ये भी पढ़ें:सीएम बघेल का संघ और बीजेपी में दरार का आरोप, आरएसएस ने किया पलटवार
संघ ने कांग्रेस के ट्वीट पर बोला हमला: कांग्रेस के ट्वीट पर आरएसएस के सह सरकार्यवाह मनमोहन वैद्य ने कहा है कि" क्या कांग्रेस नफरत से भारत को जोड़ना चाहती है. मनमोहन वैद्य ने कहा कि राहुल गांधी के बाप दादाओं ने भी संघ का तिरस्कार किया. पूरी ताकत से उसे रोकने का प्रयास किया. हम पर प्रतिबंध लगाए. लेकिन संघ रुका नहीं है. संघ के सिद्धांत हैं. सिद्धांत को लेकर जीवन भर चलने वाले कार्यकर्ता हैं. त्याग, परिश्रम करने वाले लोग हैं. वे लंबे समय से हमारे लिए अपने मन में घृणा रखते हैं. इसके बाजवूद हमें लोगों का प्यार मिल रहा है"