छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Congress: राहुल मामले पर छत्तीसगढ़ में बनी आंदोलन की रणनीति, मोदी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

By

Published : Mar 28, 2023, 11:17 PM IST

राहुल गांधी के मामले को लेकर देश सहित प्रदेश में कांग्रेस का आंदोलन लगातार जारी है. आगे भी कांग्रेस व्यापक स्तर पर आंदोलन की रणनीति बना रही है. छत्तीसगढ़ में इसे लेकर कांग्रेस का काफी मुखर है. आंदोलन की रणनीति को तैयार करने के लिए मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया.

Condemnation motion passed against Modi government
छत्तीसगढ़ में बनी आंदोलन की रणनीति

छत्तीसगढ़ में बनी आंदोलन की रणनीति

रायपुर:राहुल गांधी मामले को लेकर रायपुर में मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह बैठक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने ली. इसमें मोदी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित हुआ. साथ ही केंद्र के लोकतंत्र विरोधी रवैये के खिलाफ संघर्ष का संकल्प भी लिया गया. बुधवार को भी कांग्रेस की एक पत्रकार वार्ता रखी गई है. कांग्रेस, केंद्र की मोदी सरकार पर दबाव बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में बैठकर रणनीति को धार दे रही है.


छत्तीसगढ़ के लोगों में है गुस्सा, चुनाव में सिखाएंगे सबक:राहुल गांधी के मामले पर छत्तीसगढ़ में बुलाई गई कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी ने मीडिया को संबोधित किया. पत्रकारों से बातचीत में कुमारी शैलजा ने कहा कि "राहुल गांधी के साथ या फिर यहां के लोगों के साथ जो घटना हो रही है. वह सारी चीजें प्लानिंग के तहत की जा रही है. प्रदेश की जनता और कांग्रेस अब चुप नहीं बैठेगी. हम इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ने के लिए हर तरह से तैयार हैं. इसका परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा."

Kumari Selja: ओबीसी के नाम पर भाजपा देश और समाज को बांटने का कर रही प्रयास: कुमारी शैलजा

अजय चंद्राकर ने लगाया सहानुभूति पैदा करने का आरोप:कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि "कुमारी शैलजा आ रही हैं, यह उनकी पार्टी का मैटर है." हालांकि उत्तर प्रदेश में भूपेश बघेल के द्वारा ली गई पत्रकार वार्ता पर पलटवार करते हुए अजच चंद्राकर ने कहा कि "भूपेश बघेल और कांग्रेस कहीं भी जाएं, कुछ भी करें, प्रक्रिया प्रक्रिया होती है. वह अकेले व्यक्ति नहीं हैं, जिस की सदस्यता गई है. उनकी माता और दादी की भी गई थी. दूसरे लोगों की भी सदस्यता गई है. यह नई बात नहीं है. वे इससे सहानुभूति पैदा करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details