छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार, कर्नाटक में नरेंद्र मोदी की हार: भूपेश बघेल

By

Published : May 13, 2023, 12:47 PM IST

Updated : May 13, 2023, 1:22 PM IST

Bhupesh baghel tweet कर्नाटक चुनाव के नतीजे आने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. बिलासपुर रवाना होने से पहले सीएम ने सभी को मिठाई खिलाई और कर्नाटक जीत के लिए बजरंगबली को धन्यवाद दिया. सीएम ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला बोला है.Karnataka election results

Karnataka election results
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला

सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी पर बोला हमला

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कर्नाटक चुनाव नतीजे के रुझान आने के बाद बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''चैनलों से मोदी जी फोटो गायब होना जैसे ही शुरू हुआ, देश कर्नाटक का चुनाव परिणाम समझ गया था.यह हार नरेंद्र मोदी जी की हार है.''

सीएम भूपेश बघेल ने किया ट्वीट : इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि '' बजरंगबली जी के गदा का कड़ा प्रहार भ्रष्टाचारी भाजपा की हो रही हार. भ्रष्टाचार और नफ़रत के खिलाफ छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान से शुरू हुए संदेश को हिमाचल के बाद अब कर्नाटक ने स्वीकार करते हुए देश को रास्ता दिखाया है. 2024 में भारत जुड़ेगा, नफरत हारेगी.''

ALSO READ इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्या है कर्नाटक चुनाव में स्थिति :आपको बता दें कि कर्नाटक चुनाव में जो शुरुआती रुझान आए हैं.उसमें कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते दिख रही है. इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट की माने तो 224 विधानसभा वाले कर्नाटक में कांग्रेस को 120 से ज्यादा सीटें मिलती दिख रही है.वहीं बीजेपी को 79 और जनता दल सेक्यूलर को 24 सीटें हासिल हुई है.इस रुझान के बाद छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं और पत्रकारों को मिठाई खिलाकर बधाई दी है.

Last Updated : May 13, 2023, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details