छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम बघेल का ताबड़तोड़ दौरा: एक दिन में तीन केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात, प्रदेश के विकास को लेकर हुई बात

By

Published : Nov 17, 2020, 9:05 AM IST

Updated : Nov 17, 2020, 8:16 PM IST

सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. वहीं शाम को वे नागपुर में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले. उन्होंने छत्तीसगढ़ से जुडे़ विभिन्न विषयों पर मंत्री गडकरी के साथ विचार-विमर्श किया.

CM BHUPESH BAGHEL
सीएम बघेल का ताबड़तोड़ दौरा

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. वहीं शाम को वे नागपुर में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिले. सीएम ने नितिन गडकरी से मुलाकात कर दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दी और छत्तीसगढ़ से जुडे़ विभिन्न विषयों पर उनके साथ विचार-विमर्श किया.

इससे पहले सीएम बघेल छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की समस्या को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इससे पहले सीएम ने गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर नक्सलवाद खत्म करने को लेकर सुझाव दिए हैं. सीएम ने नक्सलवाद को खत्म करने के लिए युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने का सुझाव दिया है. इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद फैलाने के लिए पूर्व की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि '15 साल सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा इस समस्या को खत्म नहीं कर पाई, बल्कि समस्या बढ़ती ही गई.'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

पढ़ें:'छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद भाजपा की 'उपलब्धि', पहले सिर्फ 3 ब्लॉक में था, आज 14 जिलों में'

नक्सलवाद के मुद्दे को लेकर बैठक

इससे पहले सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये लड़ाई केंद्र और राज्य की नहीं है, दोनों को साथ मिलकर लड़ना होगा. कई बार नक्सलवाद के मुद्दे को लेकर बैठक हुई है और फोन पर भी बातचीत होती है. विश्वास, विकास और सुरक्षा को लेकर चलेंगे तो सफलता मिलेगी. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का सृजन करने का सुझाव केंद्रीय गृहमंत्री को दिया है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार लोग विवश होकर नक्सली समूहों में शामिल न हों.

पढ़ें:'नक्सलवाद से सिर्फ रोजगार के जरिए लड़ सकते हैं, बस्तर में विकास की जरूरत'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की. सीएम ने बताया कि इस मीटिंग में एथेनॉल को लेकर चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री ने एफसीआई के अतिरिक्त राज्य के किसानों से खरीदे गए अधिशेष धान से बॉयो एथेनॉल उत्पादन के लिए अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया. साथ ही सीएम ने वनांचल क्षेत्रों में मिट्टी के तेल का कोटा बढ़ाने की मांग भी की.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिले सीएम बघेल
Last Updated : Nov 17, 2020, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details