दिल्ली/रायपुर:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर दिल्ली के दस अकबर रोड पर बैठक हुई. बैठक में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव सहित दीपक बैज भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी ने हार के कारणों को तलाशा. घंटों चली बैठक के बाद जब मीडिया के सामने कुमारी शैलजा आईं तो बस 15 सेकेंड में इनती ही सफाई दे पाईं कि हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रहीं शैलजा ने कहा कि हम फिर से जनता के बीच जाएंगे और लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे. मीडिया के किसी और सवाल का जवाब शैलजा ने नहीं दिया.
हार पर 14 सेकेंड की सफाई:दिल्ली में हुई मंथन से पहले भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा था कि, हार को लेकर जो भी उनके नेता कह रहे हैं, उन्होंने उनकी बातों को नहीं सुना है. खुद टीएस सिंहदेव ने दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि, हार की जिम्मेदारी सभी को लेनी चाहिए. वो चाहे कार्यकर्ता हो या फिर सीएम. टीएस सिंहदेव ने ये भी कहा था कि हार को लेकर जो उनके पास इनपुट है वो पार्टी आलाकमान के सामने रखेंगे.