छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चक्रवाती तूफान मिचोंग का कहर, दक्षिण छत्तीसगढ़ में अलर्ट, चेन्नई और आंध्रप्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2023, 7:28 AM IST

Cyclone Michaung छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचोंग की वजह से प्रदेश का मौसम बदल गया है. रायपुर मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में बड़ा अलर्ट जारी किया है. Chennai rains

Heavy Rain alert due to cyclone michaung
चक्रवाती तूफान मिचोंग

रायपुर:चक्रवाती तूफान मिचोंग का असर छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है. रायपुर मौसम विभाग ने मिचोंग तूफान के चलते प्रदेश में आंधी तूफान के साथ तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. दक्षिण छत्तीसगढ़ में इस तूफान का असर ज्यादा रहेगा. अभी 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं, लेकिन अगले 4 से 5 दिनों में तूफान के बढ़ने पर तेज हवाएं और भारी बारिश होने की संभावना है.

चक्रवाती तूफान मिचोंग हुआ तेज: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मिचोंग, जिसे माइकांग कहा जाता है. पश्चिमी मध्य और भारत से सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर है. जिसके प्रभाव से दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. पिछले 06 घंटों के दौरान इसने एक गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. यह नेल्लोर पुडुचेरी, बापटला, मछलीपट्टनम समेत तटीय इलाकों में फैला हुआ है और उत्तर भरतीय राज्यों की ओर आगे बढ़ रहा है.

"मिचोंग चक्रवाती तूफान दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु के तट पर दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित है. इसकी तीव्रता 5 दिसंबर को और भी बढ़ जाएगी. इस तूफान का प्रभाव प्रदेश में 4 से 7 दिसंबर तक देखने को मिलेगा. इसका ज्यादा असर दक्षिण छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है. मंगलवार को प्रदेश दक्षिणी जिलों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है." - जनक राम साहू, वैज्ञानिक, रायपुर मौसम विभाग

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया.

मिचोंग चक्रवाती तूफान का असर, छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, किसानों को सता रही फसल की चिंता
कार्तिक पूर्णिमा से बदला मौसम का मिजाज, बारिश भी होगी, ओले भी गिरेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details