छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Weather Today Chhattisgarh हवा की दिशा बदलने से न्यूनतम तापमान बढ़ा

By

Published : Jan 13, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:42 AM IST

छत्तीसगढ़ का मौसम एक बार फिर बदल गया है. मौसम विभाग ने बताया हवाओं की दिशा बदल गई है. पश्चिम से हवाओं का रुख बदलने के कारण कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिली है. आने वाले दो दिनों में मौसम ऐसा ही रहेगा. Weather Today Chhattisgarh

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम

रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बीते 1 सप्ताह तक सर्दी और कड़ाके की ठंड देखने को मिली थी. इस दौरान कई जगहों पर शीतलहर और कोहरा को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया था. जिसके बाद बीते 2 दिनों से ठंड से थोड़ी राहत मिली है. उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं ने भी अपना रुख बदल दिया है. अब प्रदेश में हवाओं का आगमन पश्चिम से शुरू हो गया है. हवा की दिशा बदलने के साथ ही प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की वृद्धि हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम के इसी तरह पर बने रहने की संभावना है.

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में आ रही उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का दिशा बदल कर अब पश्चिम से हवाओं का आना प्रारंभ हो गया है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में मामूली परिवर्तन होने की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. हवा की दिशा बदलने के कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. दिन के अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि होगी. लेकिन मौसम में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. "

Weather UPDATE : IMD वैज्ञानिक बोले 48 घंटों के बाद तापमान गिरना होगा शुरू, पंजाब से बिहार तक Cold Wave की आशंका


छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 9 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated :Jan 13, 2023, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details