छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Weather Report: उत्तरी हवाओं ने छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ाई गलन, कबीरधाम सबसे ठंडा

By

Published : Feb 6, 2023, 11:03 AM IST

उत्तर भारत में पड़ रही सर्दी और कड़ाके की ठंड का असर पिछले 1 सप्ताह से छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. शहरों में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. रविवार को प्रदेश का सबसे ठंडा जिला कबीरधाम रहा. आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं.Meteorological Department

Chhattisgarh Weather Report
उत्तरी हवाओं ने छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ाई गलन

रायपुर: उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा का आगमन प्रदेश में जारी है, जिसके कारण मौसम में बदलाव देखने को मिला है. पिछले एक सप्ताह से तापमान में गिरावट देखने के मिल रही है. सोमवार को छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. सोमवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.


न्यूनतम तापमान में जारी रहेगी गिरावट:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में हवा का आगमन उत्तर से होने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. सोमवार को प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन वृद्धि का ट्रेंड बने रहने की संभावना है. प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. रविवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान कबीरधाम में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था."

kawasi lakhma big statement tribals: मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान, कहा- "आदिवासी नहीं है हिंदू"


प्रदेश के शहरों में इतना दर्ज किया गया तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31.8 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री, पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया.


सीजन का सबसे ठंडा दिन 7 जनवरी:सीजन की सबसे अधिक ठंड 7 जनवरी को रिकॉर्ड की गई थी. इस दिन कोरिया का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जशपुर में 4 डिग्री था. इसके साथ ही सरगुजा में तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. रायपुर संभाग के बलौदाबाजार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक गिर गया था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया था. इस दौरान 4 दिनों तक शीतलहर भी चली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details