छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Politics on paddy price: कृषि मंत्री के धान खरीदी के नए दर वाले बयान पर सियासत तेज, बीजेपी ने बोला हमला !

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 7, 2023, 2:31 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 6:00 PM IST

Chhattisgarh Politics On Paddy Price छत्तीसगढ़ में अबकी बार 3600 रुपये प्रति क्विंटल में धान की खरीदी की बात शासन की तरफ से कही गई है. कृषि मंत्री के इस बयान को बीजेपी ने भ्रम फैलाने वाला बताया है.

Chhattisgarh Politics On Paddy Price
धान पर गर्माई सियासत

धान खरीदी पर गर्माई सियासत

रायपुर: मंत्री रविन्द्र चौबे ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. इतना ही नहीं उन्होंने 75 प्लस सीटें जीतने का भी दावा किया. लेकिन इस दावे के साथ मंत्री जी ने धान के एमएसपी को लेकर भी बयान दिया. जिस पर राजनीति शुरू हो गई है.

क्या कहा रविंद्र चौबे ने:रविंद्र चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अगले चुनाव में फिर सरकार बनाएंगे. किसानों का समर्थन रहेगा. हर साल एमएसपी बढ़ने के हिसाब से अगली सरकार के कार्यकाल तक छत्तीसगढ़ में धान की कीमत 3600 रुपये प्रति क्विंटल हो जाएगी. भूपेश के नेतृत्व में किसानों का बड़ा लाभ होने वाला है.

भ्रम फैला रही कांग्रेस: मंत्री के बयान को भाजपा ने आड़े हाथों लिया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कृषि मंत्री लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. अगले कार्यकाल तक यानी कि सरकार का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है. उसके बाद हम इस स्थिति में आएंगे कि ₹3600 में धान खरीदेंगे.

मोदी जी हर साल धान की कीमत में 6% की वृद्धि करते हैं. 5 वर्ष में वह 30% हो जाएगा. 5 वर्ष बाद यह ₹3600 करेंगे. इस तरह से उनके द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है. मंत्री रविन्द्र चौबे ने मान लिया कि 2024 केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार आएगी, 2023 में छत्तीसगढ़ में भी कमल खिलेगा:- केदार गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा

2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का कारण धान और किसान थे. इस बार फिर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने धान की कीमतों को लेकर दांव खेला है. इस बार कांग्रेस का दावा है कि अगली सरकार में किसानों को धान खरीदी के तौर पर प्रति क्विंटल 3600 रुपये दिया जाएगा. इसके पहले भूपेश सरकार ने 15 क्विंटल प्रति एकड़ में धान खरीदने का ऐलान किया था जिसे हाल ही में बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ कर दिया गया है. अब देखना होगा कि कांग्रेस के इस दांव का कितना फायदा चुनावों में मिलता है.

Last Updated : Sep 7, 2023, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details