छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद छत्तीसगढ़ को स्वच्छतम राज्यों की श्रेणी में करेंगे पुरस्कृत

By

Published : Nov 17, 2021, 1:39 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 8:33 AM IST

President Ram Nath Kovind-CM Bhupesh Baghel
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-सीएम भूपेश बघेल

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवार्ड दिया जाएगा. यह अवार्ड छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम राज्यों की श्रेणी में दिया जाएगा.

रायपुर: आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर आजादी का अमृत महोत्सव (मनाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत 20 नवंबर 2021 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित स्वच्छ अमृत महोत्सव में सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के हाथों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) छत्तीसगढ़ को भारत के स्वच्छतम राज्यों की श्रेणी में दिए जाने वाला अवार्ड ग्रहण करेंगे.

छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के स्वच्छ्तम राज्य के अपने दर्जे को बरकरार रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 61 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य होगा. जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए जा रहे हैं. स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ वर्ष 2019 एवं 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है.

सबसे स्वच्छ हमर chhattisgarh: साफ सफाई में राज्य लगातार तीसरी बार अव्वल, प्रदेश को मिलेगा सम्मान

छत्तीसगढ़ को मिलेगा पुरस्कार

गौरतलब है कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Housing and Urban Affairs) द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है. इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है. मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है. इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है.

छत्तीसगढ़ देश का ऐसा एक मात्र प्रदेश है. जहां पर नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 9000 से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से 1600 टन गीला एवं सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जा रहा है. इसके अलावा भारत सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ को देश का प्रथम ओडीएफ प्लस राज्य घोषित किया गया है.

Last Updated :Nov 20, 2021, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details