छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राज्यपाल ने राम मंदिर में लगाया झाड़ू, जनता को स्वच्छता का दिया संदेश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 7:58 PM IST

Chhattisgarh Governor छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर के श्री राम मंदिर और श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.Vishwabhushan Harichandan

Vishwabhushan Harichandan
राज्यपाल ने राम मंदिर में लगाया झाड़ू

रायपुर :राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर के वीआईपी रोड श्री राम मंदिर और गायत्री नगर के श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. राज्यपाल ने राज्य और देश के समस्त नागरिकों से आग्रह किया कि सभी अपने आस-पास के मंदिरों को स्वच्छ रखें.

पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान का दिया संदेश :राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. अपने आस-पास को स्वच्छ रखकर हम धरती माता की सेवा करते है.इस अभियान से हमें मानव सेवा की प्रेरणा मिलती है.

श्री राम और जगन्नाथ के किए दर्शन : इसके पहले राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने दोनों मंदिरों में भगवान श्री राम और श्री जगन्नाथ का दर्शन कर विधिवत पूजा अर्चना की.इस दौरान प्रदेश सहित समस्त देशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर के विधायक पुरंदर मिश्रा, मंदिर समिति के अध्यक्ष और पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

सोमवार को केंद्रीय मंत्री ने लगाई थी झाड़ू :आपको बता दें कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने श्रीराम मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया था.गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा था कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के राम मंदिर में होने जा रही है.इसलिए लोग अपने आसपास के मंदिरों क साफ सफाई करके इस दिन को उत्सव की तरह मनाएं.

22 जनवरी के दिन घर पर भगवान राम की पूजा कैसे करें, किन बातों का रखें ख्याल, जानिए
राममय हुआ बलरामपुर, राम भक्तों ने निकाली भव्य अक्षत कलश शोभायात्रा
रायपुर में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य करेंगे कथा वाचन

ABOUT THE AUTHOR

...view details