छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महिला प्रत्याशियों का दम, कौन जीतीं, कौन हारीं, पूरी लिस्ट देखिए

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 10:39 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 6:50 AM IST

women candidates won in chhattisgarh assembely election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रण में इस बार महिला प्रत्याशियों ने बाजी मारी है. Women candidates of BJP and Congress

women candidates won in chhattisgarh assembely election
छत्तीसगढ़ विधानसभा में महिला प्रत्याशियों का दम

रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव में इस बार महिला प्रत्याशियों ने दम दिखाया. बीजेपी और कांग्रेस की महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. कुशल नेतृत्व के लिए जानी जाने वाली ये महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में पूरे दम खम के साथ उतरी थीं.

जीतने वाली महिला प्रत्याशी

नाम पार्टी विधानसभा सीट
लता उसेंडी भाजपा कोंडागांव
यशोदा नीलांबर वर्मा कांग्रेस खैरागढ़
हर्षिता स्वामी बघेल कांग्रेस डोंगरगढ़
अनिला भेंडिया कांग्रेस डौंडीलोहारा
भावना बोहरा भाजपा पंडरिया
गोमती साय भाजपा पत्थलगांव
शकुंतला सिंह पोर्ते भाजपा प्रतापपुर
कविता प्राण लाहरे कांग्रेस बिलाईगढ़
लक्ष्मी राजवाड़े भाजपा भटगांव
रेणुका सिंह सरुता भाजपा भरतपुर सोनहत
सावित्री मनोज मंडावी कांग्रेस भानुप्रतापपुर
विद्यावती सिदार कांग्रेस लैलूंगा
संगीता सिन्हा कांग्रेस संजारी बालोद
उद्धेश्‍वरी पैकरा भाजपा सामरी
अंबिका मरकाम कांग्रेस सिहावा
रायमुनी भगत भाजपा जशपुर

महतारी वंदन योजना का चुनाव में असर: बीजेपी ने चुनाव के दौरान महिला मतदाताओं से वादा किया था कि, अगर उनकी सरकार प्रदेश में बनी तो महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को सलाना 12 हजार रुपये मिलेंगे. साथ ही 500 रुपये में घरेलू गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने का वादा किया. कहा जा रहा कि, इस बार की जीत में महतारी वंदन योजना का जबरदस्त फायदा बीजेपी को मिला.

चुनावी रण में कितनी महिला उम्मीदवार: 90 सीटों वाली विधानसभा में इस बार बीजेपी और कांग्रेस ने कुल 33 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया था. दोनों पार्टी ने आधी आबादी की दम को नजर अंदाज नहीं किया. कांग्रेस ने 18 महिला प्रत्याशी को टिकट दिया. बीजेपी ने 15 महिला प्रत्याशी को टिकट देकर मैदान में भेजा. दोनों पार्टियों से इस बार 16 महिला प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत दर्ज की. बीजेपी की 8 और कांग्रेस की 8 महिला प्रत्याशी सदन का सफर तय की है.

2018 के विधानसभा चुनाव में कितनी महिला प्रत्याशी: पिछली बार भी चुनाव मैदान में महिला प्रत्याशियों का दबदबा था. बीजेपी ने 13 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया. कांग्रेस ने 14 महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण टिकट देकर उतारा. कांग्रेस की टिकट पर लड़ने वाली 10 प्रत्याशी सदन पहुंची और बीजेपी की एक प्रत्याशी को जनता ने सदन भेजा.

महिला मतदाता की संख्या: छत्तीसगढ़ में महिला मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी रही. इस बार अगर महिला वोटर की बात करें तो, वो पुरुषों को पीछे छोड़ दीं. इस बार दोनों चरणों में 78,12,631 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं करीब 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

छत्तीसगढ़ में चला पीएम मोदी का जादू, जानिए कैसे चुनावी रेस की सरताज बनी बीजेपी ?
अंबिकापुर सीट पर कांग्रेस के लिए बुरी खबर, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनाव हारे, बीजेपी के राजेश अग्रवाल की हुई जीत
BJP Victory in chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीजेपी की दमदार वापसी, कांग्रेस के सपनों को किया चकनाचूर, एक क्लिक में जानिए 90 सीटों के फाइनल नतीजे
Last Updated :Dec 4, 2023, 6:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details