छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 389 संक्रमित मरीज

By

Published : Aug 9, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:14 AM IST

Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 493 नए संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज है. दुर्ग, बिलासपुर के बाद राजनांदगांव में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. पॉजिटिविटी दर 4.09 प्रतिशत है. तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग है. शनिवार को 9511 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 27 जिलों में 389 संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केसों की संख्या 3282 हो गई है. कोरोना से 1 संक्रमित की मौत हुई है. (chhattisgarh corona update today )

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट:छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 3282 हो गई है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 501 रायपुर में है. दुर्ग में 311, राजनांदगांव में 250 एक्टिव मरीज है. सोमवार को रायपुर में 59 संक्रमित मरीज मिले. दुर्ग में 38 संक्रमित मरीज मिले. राजनांदगांव में 37, बिलासपुर में 17 कोरोना केस मिले.

छत्तीसगढ़ के जिलों में एक्टिव मरीज की संख्या

जिला एक्टिव मरीज जिला एक्टिव मरीज
दुर्ग 311 रायगढ़ 220
रायपुर 501 कोरबा 116
राजनांदगांव 250 जांजगीर चांपा 46
बालोद 229 सरगुजा 139
बेमेतरा 89 जशपुर 93
धमतरी 226 कांकेर 153
बलौदा बाजार 84 नारायणपुर 20
महासमुंद 167 गौरेला पेंड्रा मरवाही 61
बिलासपुर 126 बस्तर 96





Last Updated : Aug 13, 2022, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details