छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh CM Face Live Update केंद्र की सहमति के बाद चुना जाएगा दल का नेता: रमन सिंह

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 7:04 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 2:14 PM IST

chhattisgarh cm face
छत्तीसगढ़ का नया सीएम

14:11 December 08

केंद्र की सहमति के बाद चुना जाएगा दल का नेता: रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि तीनों पर्यवेक्षक विधायकों से सुझाव लेंगे फिर केंद्र की सहमति से विधायक दल का नेता चुनेंगे. सीएम चेहरे को लेकर रमन सिंह ने कहा कि अभी किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. अभी सभी नाम चर्चा में है.

11:16 December 08

बीजेपी पर्यवेक्षकों के नामों का ऐलान, जल्द होगा सीएम का ऐलान

भाजपा ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है. अब जल्द ही पर्यवेक्षक संबंधित राज्य पहुंचेंगे और सीएम नाम पर मुहर लगाएंगे. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनोवाल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम को पर्यवेक्षक बनाया है. राजस्थान में राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े पर्यवेक्षक बनकर जाएंगे. मध्य प्रदेश के लिए मनोहर लाल, के लक्ष्मण और आशा लखेड़ा को भाजपा ने पर्यवेक्षक बनाया है.

10:02 December 08

छत्तीसगढ़ सीएम के लिए पर्यवेक्षकों की घोषणा जल्द

अब से कुछ देर में भाजपा छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों का ऐलान कर सकती है. इसके बाद पर्यवेक्षक आज शाम तक छत्तीसगढ़ पहुंच सकते हैं. 9 दिसंबर कोरायपुर में विधायक दल की बैठक में सीएम का नाम तय किया जाएगा.

06:33 December 08

chhattisgarh cm

रायपुर\दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है. लेकिन ये सस्पेंस ज्यादा दिन नहीं रहेगा. अगले दो दिन में खुलासा हो जाएगा कि छत्तीसगढ़ का सरताज कौन बनेगा. गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ के साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम नाम पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ से पूर्व सीएम रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, रेणुका सिंह, गोमती साय, विष्णु देव साय और ओपी चौधरी का नाम सामने आ रहा है. गुरुवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, अमित शाह और अश्विनी वैष्णव सहित अन्य भाजपा सांसद उपस्थित रहे.

आज पर्यवेक्षकों की नियुक्ति: छत्तीसगढ़ में सीएम पद के उम्मीदवार के लिए भाजपा पर्यवेक्षक नियुक्त कर रही है. आज नियुक्ति के बाद पर्यवेक्षक रायपुर आ सकते हैं. इसके बाद 9 दिसंबर को रायपुर में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी जिसमें सीएम के नाम पर फाइनल फैसला हो जाएगा.

राजस्थान से ये हैं सीएम उम्मीदवार: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात की. दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुन्धरा राजे, विद्याधर नगर से विधायक चुनी गई दीया कुमारी, तिजारा विधानसभा से जीते महंत बालक नाथ, झोटवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से जीते राज्यवर्धन सिंह राठौड़ राजस्थान में सीएम पद के प्रमख दावेदार माने जा रहे हैं.

भूपेश बघेल या चरणदास मंहत हो सकते हैं नेता प्रतिपक्ष, पार्टी हाईकमान लेगा अंतिम फैसला
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार पर सिंहदेव का अबतक का सबसे बड़ा खुलासा
तेलंगाना में सीएम, डिप्टी सीएम समेत 12 मंत्रियों ने ली शपथ, जानिए किसे कौन सा विभाग मिला, 6 गारंटियों को दी मंजूरी
Last Updated : Dec 8, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details