छत्तीसगढ़

chhattisgarh

विधानसभा सत्र के पहले कैबिनेट की अहम बैठक

By

Published : Feb 9, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Feb 9, 2021, 7:38 PM IST

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में 13 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल द्वारा दिए जाने वाले अभिभाषण को भी मंजूरी दी जाएगी.

chhattisgarh-cabinet-meeting
विधानसभा सत्र के पहले कैबिनेट की अहम बैठक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र के पहले राज्य सरकार कैबिनेट की अहम बैठक करने जा रही है. 13 फरवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021- 2022 के बजट और राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर अनुमोदन किया जाएगा. बजट को लेकर राज्य सरकार की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी विभाग के मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री की बैठक के बाद इसे अंतिम रूप दिया जा चुका है. अब कैबिनेट की बैठक में आगामी सत्र के बजट को लेकर मंजूरी मिलेगी.

विकास कार्यों की मंजूरी

छत्तीसगढ़ में आगामी बजट 2021-2022 बजट के लिए राज्य सरकार ने तैयारियां कर ली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सीएम हाउस में 13 फरवरी को कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान राज्यपाल द्वारा दिए जाने वाले अभिभाषण को भी मंजूरी दी जाएगी.

बजट सत्र से पहले 16 फरवरी को भूपेश कैबिनेट की बैठक

घोषणाओं को मिलेगी मंजूरी

सत्र के दौरान लाए जाने वाले बजट और इसके प्रस्तुत करने की तिथि पर भी बैठक में चर्चा होगी. साथ ही सत्र के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. राज्य सरकार द्वारा की गई घोषणाओं की मंजूरी राज्य सरकार इस कैबिनेट में देगी. कैबिनेट में कई विभागों के प्रस्ताव को भी शामिल किए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि कोई नया प्रस्ताव शामिल नहीं किया गया है. पिछले साल के आकार को यथावत रखने का प्रयास किया जा रहा है.

22 फरवरी से विधानसभा सत्र

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है. बजट सत्र 26 मार्च तक के लिए प्रस्तावित है. बजट सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण से होगी. मार्च के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का वर्ष 2021 का वार्षिक बजट पेश करेंगे.

Last Updated : Feb 9, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details