छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के साथ आंधी तूफान का अलर्ट

By

Published : Jun 5, 2023, 10:01 AM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:49 AM IST

Weather in Chhattisgarh today छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ क्षेत्रों में आंधी तूफान को लेकर भी अलर्ट किया गया है. Chhattisgarh News

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर:25 मई से शुरू हुआ नौतपा खत्म हो चुका है. अब प्रदेशवासियों को बारिश का इंतजार है. मौसम विभाग की मानें तो अभी बारिश आने में कुछ समय है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. सोमवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर बादल गरजने, आकाशीय बिजली गिरने और हल्की बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान सक्ति जिले में 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में 42.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

अब धीरे-धीरे गर्मी की तपिश कम होने लगी हैं. आने वाले दिनों में बारिश का मौसम शुरू होने वाला है, लेकिन अब तक बारिश को लेकर कोई तारीख तय नहीं हो पाई है. दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे तेलंगाना में चक्रवात बना हुआ है. जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. उत्तर बिहार से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक उत्तर दक्षिण चक्रवात अब उत्तर पूर्व बिहार से लेकर उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड में बना हुआ है. जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. दक्षिण छत्तीसगढ़ और आसपास के इलाकों में चक्रवात तेलंगाना रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.-मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू

World Environment Day 2023: देश में सलाना 3.47 मिलियन टन प्लास्टिक कचरे का होता है उत्पादन, रिसाइकलिंग बड़ी समस्या
World Environment Day: अम्बिकापुर का SLRM मॉडल पर्यावरण संरक्षण में निभा रही बड़ी भूमिका, जानिए क्यों है खास
World Environment Day: पर्यावरण शुद्ध रखना बड़ी चुनौती, जानिए क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यावरण दिवस

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री. पेंड्रारोड अधिकतम तापमान 38 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details