छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chaitra Navratri 2023: इस दिन से शुरू होगा चैत्र नवरात्र, इस विधि से पूरा करें मां को प्रसन्न

By

Published : Mar 12, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 11:49 AM IST

Chaitra Navratri 2023
चैत्र नवरात्र 2023 ()

Ghat Sthapana चैत्र नवरात्र 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस दिन शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की जाती है. इसके बाद नौ दिनों तक देवी की आराधना, पूजा, अर्चना की जाती है. Chaitra Navratri

रायपुर:हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष शुरू हो जाता है. पूरे साल में 4 नवरात्र में दो नवरात्र को गुप्त रूप से मनाया जाता है. जबकि दो नवरात्र साक्षात रुप से लोग मनाते हैं. एक चैत्र नवरात्र तो दूसरा आश्विन मास की नवरात्र. इन दोनों नवरात्र में लोग धूमधाम से मां की घटस्थापना के साथ-साथ चंडी पाठ कर मां को प्रसन्न करते हैं.

इस दिन है कलशस्थापना: हर वर्ष चैत्र नवरात्र चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक मनाई जाती है. चैत्र नवरात्र के पहले दिन घरों कलश स्थापित किया जाता है. कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त होता है, जिसमें घटस्थापना की जाती है. इस बार 22 मार्च 2023 से नवरात्र शुरू हो रही है. नवमी तिथि 30 मार्च 2023 को है.

चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना मुहूर्त: 22 मार्च 2023 को सुबह 6:29 बजे से सुबह 7:39 बजे तक घटस्थापना का शुभ मुहूर्त है. इस समय में घटस्थापना करना शुभ फलदायी होता है.

यह भी पढ़ें:hindu Swabhiman Jagran Sant Padyatra 17 मार्च को रायपुर पहुंचेगी हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा

चैत्र नवरात्र तिथि:

22 मार्च 2023:चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन: घटस्थापना और मां शैलपुत्री पूजा

23 मार्च 2023:चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन: मां ब्रह्मचारिणी पूजा

24 मार्च 2023:चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन: मां चंद्रघण्टा पूजा

25 मार्च 2023: चैत्र नवरात्रि चौथा दिन: मां कुष्माण्डा पूजा

26 मार्च 2023: चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन: मां स्कंदमाता पूजा

27 मार्च 2023: चैत्र नवरात्रि छठा दिन: मां कात्यायनी पूजा

28 मार्च 2023: चैत्र नवरात्रि सातवां दिन: मां कालरात्री पूजा

29 मार्च 2023: चैत्र नवरात्रि आठवां दिन : मां महागौरी पूजा, महाष्टमी

30 मार्च 2023: चैत्र नवरात्रि नवां दिन: मां सिद्धीदात्री पूजा

Last Updated :Mar 18, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details